Coronavirus Update Delhi: दिल्ली में नए कोविड-19 केस 7 हजार पार
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोविड-19 के केस बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7 हजार 53 नए केस दर्ज किए गए। एक दिन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 104 रही। दिल्ली के लिए राहत की बात हाई कोविड-19 रिकवरी रेट का होना है। पिछले 24 घंटे में कुल 6 हजार 462 कोविड-19 मरीज ठीक हुए हैं।
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की मार-
त्योहारों के शुरूआत के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 की मार फिर से आ गई है। दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या अब 4 लाख 59 हजार 975 हो गई है। इसमें से 4 लाख 10 हजार 118 लोग कोविड-19 से ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 89 फीसदी से ऊपर है।
प्रदेश में कोविड-19 मौत 7 हजार के पार-
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 7 हजार 228 हो गई है। इससे देश में कोरोना की मौत के मामले में दिल्ली छठे स्थान पर है। सबसे पहले स्थान पर महाराष्ट्र है, यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 45 हजार 560 है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने की अपील-
प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल ने चिंता जताई है। सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की कि ‘जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती तब तक हमारा मास्क ही हमारी दवाई है। हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी, कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने को हमें एक मुहिम बनाना होगा।‘
जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती तब तक हमारा मास्क ही हमारी दवाई है। हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी, कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने को हमें एक मुहिम बनाना होगा। pic.twitter.com/J2Jjst5ZH4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 6, 2020