दिल्ली

कौन है मलका गंज में इमारत गिरने का दोषी? सीएम केजरीवाल ने किया यह ट्वीट

सोमवार को दिल्ली के मलका गंज (Malka Ganj) के पास घंटा घर सब्जी मंडी (Ghanta Ghar Sabzi Mandi) में रॉबिन सिनेमा (Robin Cinema) के सामने सुबह 11:50 बजे एक इमारत गिर गई।

सोमवार को दिल्ली के मलका गंज (Malka Ganj) के पास घंटा घर सब्जी मंडी (Ghanta Ghar Sabzi Mandi) में रॉबिन सिनेमा (Robin Cinema) के सामने सुबह 11:50 बजे एक इमारत गिर गई। यह इमारत चार मंजिला की थी जिसके गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने कहा है कि तीन से चार लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं और अधिकारी उनका पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

इमारत गिरने से भाई-बहन ने तोड़ा दम-

दो बच्चों सहित तीन लोगों को शुरू में बचा लिया गया था। इमारत गिरने से घायल लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर चोट लगने से बच्चों ने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, बच्चे भाई-बहन थे और उनकी पहचान सुशांत और सोमुआ के रूप में हुई है जिनकी उम्र 7 और 12 साल थी।

चश्मदीद ने बताई ये आंखो देखी सच्चाई-

एक चश्मदीद ने बताया कि बच्चे ई-रिक्शा में बैठे थे, जबकि उनकी मां इमारत (Malka Ganj) के बाहर किराने का सामान खरीदने के लिए नीचे उतरी थी। आईपीएस अधिकारी एंटो अल्फोंस, जो उत्तरी दिल्ली में पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्यरत हैं, उन्होने ने दो बच्चों की मौत पर दुख जताया। इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आया सामने-

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भवन के भूतल (Malka Ganj) पर निर्माण व खुदाई का कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से पूरानी इमारत गिर पड़ी। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संदेह है कि भूतल पर काम कर रहे मजदूर इमारत गिरने से उसके मलबे के अंदर फंसे हुए हो सकते हैं। मलबा हटाने का काम चल रहा है।

अगर ऐसा नहीं होता तो क्या होता-

घटना के दौरान पान का एक दुकानदार भूतल पर अपनी दुकान में ही मौजूद था। राहत की बात यह थी कि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर घटना के वक्त वहां रहने वाले परिवार मौजूद नहीं थे (Malka Ganj) और उन घरों में ताला लगा हुआ था। लोगों का कहना है कि अच्छा हुआ इन मंजिलों पर लोग नहीं थे। क्योंकि अगर ऐसा होता तो कई लोगों को नुकसान होता।

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख-

घटना के बारे में सुनकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

Sakinaka और Ulhasnagar के बाद महाराष्ट्र में एक और बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म

हालात जानने मौके पर पहुंचे NDMC मेयर जय प्रकाश-

दिल्ली के उत्तरी नगर निगम के मेयर जयप्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इमारत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में थी। जयप्रकाश ने कहा कि हमने इस बारे में भी जांच का आदेश दिया है कि भूतल का पुनर्निर्माण कैसे और किस तरह से किया जा रहा है।

B.ED के बिना भी बन सकते हैं टीचर, उत्तर प्रदेश में कोर्ट के आदेश पर हुआ यह फैसला!

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button