फटा-फट
दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया । आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार ई-मेल में लिखा है कि मैंने स्कूल भवनों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह छिपाए हुए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा,लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बमों को ब्लास्ट कर दूंगा।