सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लगाया फटकार
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हलफनामे पर नाराजगी जताई।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हलफनामे पर नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि वे ग्रेप 4 के लागू करने को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली में ट्रकों की एंट्री को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से कोई संतुष्टि नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि दिल्ली में लगभग 100 एंट्री प्वाइंट्स हैं, जहां पर कोई चेकपोस्ट नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने हलफनामे में यह स्पष्ट नहीं किया कि इन एंट्री प्वाइंट्स पर कितने अधिकारी तैनात हैं। एमिकस क्यूरी के अनुसार, दिल्ली में ऐसे एंट्री प्वाइंट्स की संख्या 113 है, लेकिन दिल्ली सरकार ने यह कहा कि निगरानी मुख्यतः 13 स्थानों पर रखी जा रही है।
#WATCH | सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हलफनामे पर नाराजगी जताई और सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी।
ख़बर विस्तार से पढ़ने के लिए जुड़ें #PBSHABD के साथ, अभी जुड़ने के लिए क्लिक करें… pic.twitter.com/iYEzOJFcGz
— PB-SHABD (@PBSHABD) November 22, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी 113 एंट्री प्वाइंट्स पर चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं। इसके अलावा, कोर्ट ने 13 वकीलों को, जिन्होंने अपनी इच्छा से कोर्ट कमिश्नर बनने की मंजूरी दी थी, दिल्ली के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर जाकर निरीक्षण करने का आदेश दिया। ये वकील यह जांचेंगे कि ट्रकों पर पाबंदी के आदेश का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं।
पिछले 24 घंटों में 393 AQI के साथ दिल्ली बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, जानें किन शहरों में हैं सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण #Delhi #AQI pic.twitter.com/5Z0MPGUHsx
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) November 22, 2024
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, AQI लगातार 400 पार