दिल्ली

दिल्ली में वायु गुणवत्ता अति गंभीर, इनपर लगी पाबंदी

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है, प्रदूषण के बदतर हालात को देखते हुए आज से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया हैं। वहीं, दिल्‍ली के इन्‍दिरा गांधी अतंर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे, बवाना तथा आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 500 रही। इसके अलावा दिल्ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण कई ट्रेन और उड़ान सेवाएं भी बाधित हुई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। आज सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता 492 थी। दिल्‍ली के इन्‍दिरा गांधी अतंर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे, बवाना तथा आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 500 रही। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में यह स्तर 493, ओखला फेज-2 में 490, एनएसआईटी द्वारका में 473 और आईटीओ में 391 दर्ज किया गया।

दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिये हैं। दिल्ली नगर निगम के कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुले रहेंगे। यह व्यवस्था अगले साल फरवरी तक लागू रहेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि आज से दिल्ली के स्कूलों में सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय शनिवार तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेगा। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक रात और सुबह के समय धुंध और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है, कई दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। 18 नवंबर सुबह 7 बजे दिल्ली के द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 500 पहुंच गया। दिल्ली के कम से कम आधे दर्जन इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 500 के करीब पाया गया है। अशोक विहार में AQI 495, बवाना में 495, मुंडका में 495, IGI T3 दिल्ली में 494, नजफगढ़ में 495, आनंद विहार में 487, लोधी रोड में 472 और न्यूनतम चांदनी चौक में 447 AQI दर्ज किया गया। बढ़ते AQI के कारण स्थानीय लोगों में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रहीं हैं।

दिल्ली की हवा में घुला जहर, आज से GRAP-4 लागू

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बदतर हालात को देखते हुए 18 नवंबर से GRAP-4 लागू कर दिया गया हैं। इस दौरान स्कूलों से लेकर कंस्ट्रक्शन वर्क तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली में अब ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रक ही चल सकेंगे। दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 डीजल गाड़ियां ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगी। दिल्ली-एनसीआर में स्थित कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की सलाह दी गई है, शेष कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 बसें

उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 बीएस-थ्री और बीएस-फोर बसों का दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रवेश बंद हो गया है। दिल्ली रूट की बसें बंद होने से यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। गढ़वाल और कुमाऊं से रोजाना 400 से ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं। दिल्ली में बीएस-फोर की बसें बंद होने से उत्तराखंड रोडवेज को रोजाना औसतन 30 लाख रुपये का तक नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि उत्तराखंड की 269 बसें दिल्ली जा सकती हैं। इनमें 180 सीएनजी, 12 बीएस-6 वॉल्वो, 77 नई बीएस-6 साधारण बसें हैं। 53 नई बसें भी आने वाली हैं। इन बसों का संचालन एक सप्ताह में शुरू किया जाएगा। ग्रामीण डिपो के एसएसआई, ने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इसके लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है। बीएस-6 और सीएनजी बसों को दिल्ली के लिए लगाया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब होने से ट्रेन-उड़ान सेवाएं बाधित

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण कई ट्रेन और उड़ान सेवाएं बाधित हुई हैं। क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई है। इस कारण करीब 11 उड़ानें देरी से चल रही हैं और सात उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें क्योंकि कम दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकता है। स्पाइसजेट और इंडिगो सहित एयरलाइंस ने भी यात्रियों को अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है। उत्तर रेलवे ने बताया है कि 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर में ‘अति गंभीर’ श्रेणी में हुई वायु गुणवत्ता

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई है। 18 नवंबर दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 490 के साथ गंभीर-प्लस स्तर को पार कर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में 500 AQI स्तर दर्ज किया गया है। दिल्ली के आई जी आई एयरपोर्ट पर 500, द्वारका सेक्टर 8 पर 500, वजीरपुर पर 498, मंदिर मार्ग पर 497, आनंद विहार पर 495 और विवेक विहार पर 493 दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली और एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है।

IITF 2024: कल से Delhi में शुरू होने जा रहा भारत का सबसे बड़ा व्यापार मेला, यहां जानें

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button