फटा-फट
Delhi NCR में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर श्रेणी’ में बरकरार, 400 पहुंचा AQI
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वज़ीरपुर में सूचकांक 460, मुंडका में 442, आनंद विहार में 439, अलीपुर में 437, ओखला फेस-2 में 425, आर.के. पुरम. में 427, बवाना में 473 और द्वारका सेक्टर-8 में 389 रहा। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन तक सुबह और रात के समय धुंध छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 50 तक उत्तम, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। सूचकांक के 401 से ऊपर जाने पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आ जाती है।