दिल्ली के लाल किले के पास कार में भीषण धमाका: 10 से अधिक लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास, जो चांदनी चौक और लाल किले के करीब एक भीड़भाड़ वाले इलाके के पास हुआ धमाका।है।

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात (10 नवंबर 2025) लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसने आसपास के कई वाहनों को चपेट में ले लिया और आग तेज़ी से फैल गई। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, इस हृदयविदारक घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत पास के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम
कब हुआ: शाम करीब 6:52 बजे धमाका होने की सूचना मिली।
कहां हुआ: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास, जो चांदनी चौक और लाल किले के करीब एक भीड़भाड़ वाला इलाका है।
क्या हुआ: एक Hyundai i20 कार में तेज धमाका हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस आग की चपेट में करीब 6-10 गाड़ियाँ, 2 ई-रिक्शा और एक ऑटो जल गए।
प्रभाव: धमाके की आवाज़ दूर तक सुनी गई और कंपन से पास की इमारतों के शीशे टूट गए।
पीड़ित: मृतकों में वे लोग शामिल हैं जो कार में सवार थे, स्ट्रीट वेंडर्स थे या धमाके के वक्त पास से गुज़र रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन: दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को 7:16 बजे कॉल मिली, जिसके बाद 7 फायर टेंडर और 15 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, फायर ब्रिगेड और NSG टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
जाँच और कारण
धमाके का कारण अभी तक पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन जांच जारी है। प्राथमिक रिपोर्टों के आधार पर दो मुख्य थ्योरी पर जांच केंद्रित है:
- CNG में आग लगने से धमाका: कार में CNG किट होने की संभावना पर जांच।
- आतंकी एंगल: यह इलाका बेहद संवेदनशील है और सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी साजिश की आशंका है।
सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य जुटा रही हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और NIA की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
सुरक्षा और कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने रातभर होटलों और संवेदनशील स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। कार के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे कार की बिक्री और इस्तेमाल की कड़ी को जोड़ा जा सके।
दिल्ली: लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन के पास कार में भीषण विस्फोट, 8 की मौत
गृह मंत्रालय ने स्थिति पर नज़र बनाए रखी है और एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर वार: सच कहने की कीमत बनी पत्रकारों की जान







