About Us
जनता कनेक्ट एक हिंदी न्यूज़ और ब्लॉग साइट है, जो बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के पाठको को खबरें प्रस्तुत करती है। हमारा झुकाव किसी भी राजनैतिक पार्टी की ओर नहीं है और न ही किसी विशेष धर्म या जातिगत समूह की ओर है। जनता कनेक्ट न्यूज़ आपको दिल्ली की प्रमुख खबरों के साथ देश-दुनिया की निष्पक्ष और स्वतंत्र खबरें उपलब्ध कराती है।
जनता कनेक्ट न्यूज़ सभी को समान नजरिए से देखता है और जनता की आवाज उठाने और उसके हित के लिए कार्य करने कि कोशिश करता है। इसके अलावा हम जनहित की सभी महत्पूर्ण खबरें और वो तथ्य जनता के सामने रखने की कोशिश करते है जो उनके लिए जरुरी है। साथ ही हम देश दुनिया के साथ-साथ एजुकेशन, तकनीक और मनोरंजन से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें भी हम आपको jantaconnect.com पर उपलब्ध कराते है। जनता कनेक्ट न्यूज़ पर आपको खबरों के अलावा और भी बहुत कुछ उपलब्ध कराता है।
जनता कनेक्ट न्यूज़ (Janta Connect News) स्टार्टअप के तहत एक मिडिया कपंनी है, जो भारत सरकार के सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के अंर्तगत पंजीकृत है।जनता कनेक्ट न्यूज़ कि शुरुवात साल 2020 से शुरु हुई थी और तभी से हम आपकी सेवा में समर्पित है। इस सफर कि शुरुवात हमने कि है और आप सभी लोगों इस सफर को आगे बढ़ाएंगे।