दिल्लीव्यापार

IITF 2024: कल से Delhi में शुरू होने जा रहा भारत का सबसे बड़ा व्यापार मेला, यहां जानें

India International Trade Fair 2024: 14 नवंबर से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस क्लास लोगों को एंट्री मिलेगी। इस ट्रेड फेयर में देश के सभी राज्यों के स्टॉल होंगे।

India International Trade Fair 2024: दिल्ली में 14 नवंबर से 43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेड फेयर 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक दिल्ली के भारत मंडपम कॉम्प्लेक्स में चलेगा, लेकिन आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर को खुलेगा। 14 नवंबर से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस क्लास लोगों को एंट्री मिलेगी। इस ट्रेड फेयर में देश के सभी राज्यों के स्टॉल होंगे। वहीं, कुछ विदेशों के भी स्टॉल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ट्रेड फेयर में जानें के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से टिकट ले सकते है।

a diagram of participants overview

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2