भारत आने वाले यात्रियों के लिए SOP जारी, इन शर्तों के साथ 8 जनवरी से शुरू होंगी उड़ानें,
विश्वभर में अभी कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर थमा ही नहीं था कि ऐसे में उसका एक ओर नया स्ट्रेन आ गया। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन दुनियाभर में फिर से हाहाकार मचाने लगा है। यही कारण है कि दुनियाभर के देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी। ऐसे में भारत ने भी अस्थाई रूप से ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी। ये बैन इसी महीने 7 जनवरी तक लगाया गया है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने 8 जनवरी 2021 से यूके से आनी वाली फ्लाइट्स को फिर से चालू करने का ऐलान किया है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने एसओपी भी जारी कर दी है।
फ्रांस समेत कई यूरोपीय देशों ने उड़ानों पर लगाई रोक-
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड समेत कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगाई थी। यह रोक 21 दिसंबर रात 12:00 बजे से लगाई गई थी।
हर हफ्ते केवल 15 उड़ाने-
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट कर बताया कि 8 जनवरी से 23 जनवरी तक हर हफ़्ते केवल 15 फ्लाइट्स ही उड़ाने भरेंगी। इसके अलावा यह सभी फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से ही उड़ाने भारेंगी।
इन गाइडलाइंस (SOPs) का करना होगा पालन-
भारत ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर 7 जनवरी तक रोक लगाई है। वहीं 8 जनवरी से इन उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दिया है। जिनका पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है। एसओपी के मुताबिक ब्रिटेन से आने वाले हर यात्री को कोरोना टेस्ट कराना होगा और जिसमें यात्रियों का परिणाम नेगेटिव होना अनिवार्य है।
All health precautions will be taken. SOPs have been issued by @MoHFW_INDIA. Passengers will be tested both before boarding & upon arrival in India. Details are attached herewith. These are valid till 30 Jan 2021.@MoCA_GoI @DGCAIndia pic.twitter.com/Sru7ooPWSC
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 2, 2021
एयरलाइंस को सुनिश्चित करना होगा यात्रियों का कोरोना टेस्ट-
वहीं, जो फ्लाइट्स उड़ान भरेगी उसी एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव हो। अगर यात्रियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव होने पर उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित पाया जाता है तो उसे अलग से क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
Snake Massage: मसाज के लिए शरीर पर छोड़े जाते हैं सांप, देखें वीडियो
यात्रियों को उठाना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट का खर्चा-
वहीं, भारत आने पर हर यात्री को एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना अनिवार्य होगा। इसके अलावा इस टेस्ट का खर्चा भी खुद यात्री को उठाना होगा। साथ में हर यात्री को 8 जनवरी से 30 जनवरी तक यात्रा करने से पहले ठीक 72 घंटे पहले सेल्फ डिकल्यरेशन फॉर्म भरना और उसे सबमिट करना अनिवार्य होगा। ये फॉर्म ऑनलाइन एक्सेप्ट किए जाएंगे। फॉर्म सबमिट करने के किए यात्रियों को newdelhiairport.in पर जाना होगा, जहां फॉर्म सबमिट होंगे।
सामने आ रही ट्रेन के सामने ट्रैक पर कुदा आदमी, तभी हुआ ये, देखें वीडियो