पीएम मोदी ने किया ‘कर्तव्य भवन-3’ का उद्घाटन, एक छत के नीचे आएंगे कई अहम मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्तव्य पथ पर सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नवनिर्मित ‘कर्तव्य भवन-3’ का उद्घाटन किया। यह भवन आधुनिक प्रशासन के केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देना है।
आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल भवन
लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला यह भवन एक अत्याधुनिक कार्यालय परिसर है। इसमें दो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर सहित 7 मंजिलें हैं। यह इमारत ऊर्जा-दक्ष और पर्यावरण-अनुकूल बनाने पर विशेष ध्यान देकर डिज़ाइन की गई है, जिसमें कई प्रमुख विशेषताएं शामिल हैं:
* ऊर्जा दक्षता: यह भवन 30% कम ऊर्जा खपत के लिए तैयार किया गया है। इसकी छत पर लगे सोलर पैनल सालाना 5.34 लाख यूनिट से अधिक बिजली पैदा करेंगे।
* जल प्रबंधन: इसमें वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग की व्यवस्था है।
* अपशिष्ट प्रबंधन: भवन में जीरो-डिस्चार्ज अपशिष्ट प्रबंधन और आंतरिक ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण की प्रणाली है।
* विशेष खिड़कियां: इमारत को ठंडा रखने और बाहरी ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष कांच की खिड़कियां लगाई गई हैं।
* सुरक्षा: भवन में 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे स्कैनर जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी हैं।
कई मंत्रालयों का नया ठिकाना
‘कर्तव्य भवन-3’ में अब तक पुरानी इमारतों, जैसे शास्त्री भवन, कृषि भवन और उद्योग भवन में चल रहे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के कार्यालय होंगे। इनमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय सहित अन्य कार्यालय शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह भवन पुराने दौर की इमारतों की जगह एक नई और आधुनिक पहचान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे सुव्यवस्थित और चुस्त शासन को सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
भविष्य की योजनाएं
सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत ऐसे कुल 10 भवनों का निर्माण होना है। ‘कर्तव्य भवन-3’ इस परियोजना के तहत बनकर तैयार होने वाली पहली इमारत है। अधिकारियों के मुताबिक, ‘कर्तव्य भवन-1’ और ‘कर्तव्य भवन-2’ भी अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएंगे। बाकी भवनों का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।