‘पीएम मोदी’ हाथ में ट्रॉली-ब्रीफकेस लेकर कहां चले?
हाथ में ट्रॉली ब्रीफकेस लेकर पीएम मोदी कहां जा रहे हैं? ना ही भीड़भाड़,ना साथ में सुरक्षाकर्मी अकेले पीएम मोदी कहां चल दिए? मंगलवार को अचानक मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर कई लोग एक-दूसरे से सवाल करने लगे।
हाथ में ट्रॉली ब्रीफकेस लेकर पीएम मोदी कहां जा रहे हैं? ना ही भीड़भाड़,ना साथ में सुरक्षाकर्मी अकेले पीएम मोदी कहां चल दिए? मंगलवार को अचानक मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर कई लोग एक-दूसरे से सवाल करने लगे। ये लोग असल में धोखा खा गए हैं। इन्होंने पीएम मोदी को नहीं उनके हमशक्ल को देखा था। ना सिर्फ यह शख्स पीएम मोदी का हमशक्ल है, बल्कि ये पीएम मोदी जैसे कपड़े, दाढ़ी और इसका हाव-भाव भी बिल्कुल पीएम मोदी जैसा ही है।
पीएम मोदी का यह हमशक्ल कौन है-
पीएम मोदी के इस हमशक्ल का नाम नामलालाजी देवारिया है। इन्हें लोग अक्सर देखकर धोखा खा जाते हैं। चेहरे से लेकर हाव-भाव, कद-कठी, चाल पीएम मोदी जैसा ही है। इनका पूरी तरह पहनावा और लंबी दाढ़ी इन्हें पीएम मोदी जैसा ही दिखाते हैं। दादर स्टेशन पर जब लोगों ने इन्हे देखा तो लोग विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वह पीएम मोदी नहीं बल्की उनके हमशक्ल हैं।
दिल्ली के मायापुरी इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां
पीएम मोदी के यूपी वाले हमशक्ल-
अभिनंदन पाठक भी इससे पहले पीएम मोदी के हमशक्ल के रुप में खूब चर्चा बटोर चुके हैं। वह बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। लखनऊ और वाराणसी से लोकसभा चुनाव में नामांकन भी दाखिल कराया था। अभनिंदन ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।
पुराने वाले की तुलना में कितना आधुनिक है Defence Ministry का नया Office Complex, जाने यहां