कृषि कानून वापस होने पर शुरु हुई राजनीति! राहुल, अखिलेश, केजरीवाल और टिकैत ने कही ये बात
देशभर में किसान नाच रहे हैं। आज किसान आंदोलन की जीत हुई है। केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस (Farmer Bill Update) लेने का एलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे देश को संबोधित किया।
देशभर में किसान नाच रहे हैं। आज किसान आंदोलन की जीत हुई है। केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस (Farmer Bill Update) लेने का एलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देशवासियों को गुरु पूरब और देव दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की। जिसे सुनते ही किसान झूम पड़े हैं।
पीएम मोदी ने माफी मांगते हुए कही यह बात-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे देश के नाम संबोधन में कहा, “आज, मैं माफी मांगता हूं अगर कुछ किसानों को यह समझ में नहीं आया कि हम कृषि कानूनों के माध्यम से क्या करना चाहते हैं। हमने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है। हम इन तीनों बिलों को आगामी संसद सत्र में वापस लेंगे।” साथ ही पीएम मोदी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से एक अपील भी की। उन्होने किसानों से अपने परिवारों के पास घर लौटने और नए सिरे से शुरुआत करने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने किसानों से किया आग्रह-
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने जो कुछ भी किया, किसानों के लिए किया। मैं जो कर रहा हूं, वह देश के लिए है। आपके आशीर्वाद से, मैंने अपनी मेहनत में कभी कुछ नहीं छोड़ा। आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अब भी काम करूंगा। कठिन है, ताकि आपके सपने, देश के सपने साकार हो सकें।” बता दें कि किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग एक साल से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं।
वापस नहीं जाएगा किसान- नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने तीनों कृषि कानूनों के वापस होने पर प्रतिक्रिया दी। राकेश टिकैत ने कहा, “आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे”
एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन ;- @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/JQOCoOLe44
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही यह बात-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!” इसी के साथ राहुल गांधी ने अपना एक पुराना वीडियो भी साझा किया।
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
दोषियों को सजा कब मिलेगी- अखिलेश
तीनों कृषि कानून वापस होने पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। अखिलेश ने लिखा,”अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा। कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए। भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी।”
अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा। कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए।
भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 19, 2021
Cryptocurrency को लेकर PM Modi को है यह डर
700 किसानों की जान बचा सकती थी सरकार- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी तीनों कृषि कानूनों के वापस होने पर खुशी जताई। उन्होने कहा कि अगर केंद्र सरकार ये तीनों कानून पहले वापस ले लेती तो शायद देश में 700 किसनों की मौत नहीं होती।
किसानों ने आज़ादी के दीवानों की तरह लड़ाई लड़ी और जीते।
किसानों के प्रबल साहस के आगे Water Cannon का पानी सूख गया, सरकार की लाठियां टूट गई, कीलें गल गई। लेकिन सरकार किसानों का आत्मविश्वास और जज़्बा नहीं तोड़ पाई।
– CM @ArvindKejriwal #FarmLaws pic.twitter.com/OMV5N9pdsU
— Dheeraj Kumar Jha ( Fan Of Ak & MS) (@AapActive123) November 19, 2021