संसद में हंगामा कर विपक्ष आज सड़क पर आ गया। एकजुट होकर विपक्षी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कथित तौर पर विपक्ष की टीम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नेतृत्व मिला। राहुल गांधी का साफ-साफ कहना है कि सरकार पहले Pegasus Spyware पर जांच के आदेश दे और तीन कृषि कानूनों को वापस ले। तभी कोई चर्चा की जाएगी। आज राहुल गांधी ने एक कविता ट्वीट कर “हमारे दो” पर निशाना साधा।
राहुल गांधी का किसानों के नाम ट्वीटर पर कविता-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कविता ट्वीट की। इस कविता में बार-बार “हमारे दो” शब्द का जिक्र है। जिससे संसद में उनके बोले गए “हम दो हमारे दो” वाले भाषण की याद सभी को आ गई। जिससे ये साफ था कि इसमें दो कौन हैं। उसी संदर्भ में आज एक बार फिर से राहुल गांधी ने निशाना साधा। उन्होने ट्वीट किया कि “चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ‘हमारे दो’ का। बैल ‘हमारे दो’ का, हल ‘हमारे दो’ का, हल की मूठ पर हथेली किसान की, फ़सल ‘हमारे दो’ की। कुआँ ‘हमारे दो’ का, पानी ‘हमारे दो’ का, खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के, PM ‘हमारे दो’ के फिर किसान का क्या? किसान के लिए हम हैं!”
चूल्हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ‘हमारे दो’ का।बैल ‘हमारे दो’ का
हल ‘हमारे दो’ का
हल की मूठ पर हथेली किसान की
फ़सल ‘हमारे दो’ की।कुआँ ‘हमारे दो’ का
पानी ‘हमारे दो’ का
खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के
PM ‘हमारे दो’ के
फिर किसान का क्या?किसान के लिए हम हैं!#FarmersProtest pic.twitter.com/mNAj8lgiqJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2021
लद्दाख को मिलेगा पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय, लोकसभा में बिल पास, करोड़ों का निवेश करेगी मोदी सरकार
“हारेगा वो हर बाज़ी जब निकलेंगे हम साथ में!”
आज विपक्ष ने संसद घेराव किया। इस दौरान सभी विपक्षिय नेता एक साथ नजर आएं। इस घेराव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “हारेगा वो हर बाज़ी जब निकलेंगे हम साथ में!”। इस ट्वीट के साथ उन्होने दो फोटो भी ट्वीट की जिसमें को विपक्षिय नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं।
हारेगा वो हर बाज़ी जब निकलेंगे हम साथ में! #SansadGherao pic.twitter.com/nxAPBNmeS1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2021
एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस, तीसरी लहर से पहले हो जाएं सावधान!