सिक्किम बॉर्डर को लेकर चीन पर खामोश क्यों है केंद्र सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। राहुल गांधी अपने सवालों को लेकर कई बार ट्रोल भी हुए लेकिन उन्होने सवाल पूछना नहीं छोड़ा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। राहुल गांधी अपने सवालों को लेकर कई बार ट्रोल भी हुए लेकिन उन्होने सवाल पूछना नहीं छोड़ा। किसान आंदोलन के बीच सभी का ध्यान देश में ही है। इसी बीच भारत और चीन की सीमा को लेकर राहुल गांधी ने फिर से सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो।
चीन को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिक्किम सीमा गर्माए माहौल को लेकर सरकार से सवाल पूछा। उन्होने सरकार से ना डरने की बात कही और अपीन की कि हिम्मत करो। इसके साथ ही उन्होने एक न्यूज भी शेयर की। इस न्यूज की हेडलाइन ‘सैटेलाइट तस्वीरों से चीनी हरकत का खुलासा, सिक्किम बॉर्डर के पास बना रहा सड़क और नई पोस्ट!’ इस न्यूज में भारत और चीन की सेना के आमने सामने आने की बात का जिक्र किया गया है।
इतना भी मत डरो,
आज हिम्मत करके
चीन की बात करो! pic.twitter.com/ENBdEPwAVW— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2021
सीमा पर चीन ने किया निर्माण
इस न्यूज में ये दावा किया गया है कि पिछले साल जून में भारतीय सेना के साथ हिंसक झड़प के बाद बॉर्डर एरिया में चीनी गतिविधियां काफी बढ़ गईं हैं। इस बीच सैटेलाइट तस्वीरों से सिक्कीम के नाकू ला के पास नई सड़कों के निर्माण और नई पोस्ट का पता चला है। हाल ही में इस क्षेत्र में भारत और चीन की सेना आमने सामने आ गई थी।
Schools Reopen 2021: इन राज्यों में एक फरवरी से फिर से खुलेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी लिस्ट
सवाल का जवाब कौन देगा
इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार की खामोसी के बीच राहुल गांधी ने ये सवाल पूछा है। जिसको लेकर सरकार की तरफ से कोई साफ साफ जवाब नहीं आया है। जिसमें सिक्किम सीमा पर क्या हुआ इसको लेकर बात रखी गई हो। लोकतंत्रिक देश में सीमा पर क्या हो रहा है, इसको लेकर देश के सभी नागरिकों को जानने का अधिकार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी चाहिए कि वो राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब दें। ताकि देश में सीमा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सभी को सच के बारे में पता चल सके।
School Reopen: फरवरी में फिर से खुलेंगे 9वीं और 11वीं के स्कूल, दिल्ली सरकार ने लिया फैसला