दिल्ली पहुंचे कर्नाटका के नए सीएम, पीएम से लेकर सांसदों तक से की मुलाकात, नड्डा से मांगा सुझाव
पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए केंद्र के पूर्ण समर्थन का बसराज बोम्मई को आश्वासन दिया।
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए केंद्र के पूर्ण समर्थन का बसराज बोम्मई को आश्वासन दिया। ये पहली बार था जब कर्नाटका के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई ने पीएम मोदी से औपचारिक मुलाकात की।
यह मुलाकाल प्रधानमंत्री के आवास पर हुई। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि “कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस बोम्मई जी से आज मुलाकात की। कर्नाटक की प्रगति के लिए एक नई यात्रा शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी। कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।”
Met CM of Karnataka Shri @BSBommai ji today. Conveyed best wishes as he begins a new journey for Karnataka’s progress. Assured full support for the development of Karnataka. pic.twitter.com/C0pgJERPdx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2021
जेपी नड्डा से भी मिले सीएम बोम्मई-
सीएम बोम्मई ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा से येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद उनके मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा की। मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट किया और लिखा कि “कर्नाटक के मुख्यमंत्री @BSBommai जी से आज मुलाकात की उनके विशाल विधायी और प्रशासनिक अनुभव के साथ, मुझे यकीन है कि कर्नाटक छलांग के साथ आगे बढ़ेगा। मैं उनके आगे के सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।”
Met CM of Karnataka Shri @BSBommai Ji today.
With his vast legislative and administrative experience, I am sure Karnataka will grow by leaps and bounds.
I wish him a successful tenure ahead. pic.twitter.com/u93VQjZfzX— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 30, 2021
फाइलन में पहुंचीं Discus Thrower Kamalpreet Kaur, केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
अमित शाह, राजनाथ सिंह और ओम बिरला से भी की मुलाकात-
दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम बोम्मई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी। साथ ही कर्नाटका राज्य के सांसदों के लिए सीएम बोम्मई ने दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया।
Met Union Home & Cooperation Minister @AmitShah in New Delhi today & discussed various matters regarding development of the state. at the time Shri @JoshiPralhad accompanied me. pic.twitter.com/FHPz7zEGnl
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) July 30, 2021