IND vs AUS 2nd ODI: भारत के सामने 390 रनों का लक्ष्य, स्मिथ ने जड़ा दूसरा शतक
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज वनडे सीरीज (ODI) का दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम (SCG) में खेला जा रहा है। एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया था। दूसरे मैच में भारत (Team India) के लिए अच्छा दिन नहीं रहा और दूसरे मैच भी भारत की खराब शुरुवात हुई। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए डेविड वार्नर (David Warner) और आरोन फिंच (Aaron Finch) ने मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी खेली और पहली विकेट के लिए 142 रन बनाए। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने लगातार दूसरा शतक जड़ा।
डेविड वार्नर और आरोन फिंच ने खेली शतकीय पारी-
डेविड वार्नर और आरोन फिंच, दोनों ने अर्धशतक लगाया और उसके बाद फिंच 60 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद डेविड वार्नर भी 83 रन बनाकर श्रेयस अय्यर के हाथो एक बढ़िया थ्रो पर आउट हो गए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने इस मैच मे एक बार फिर शतक लगाए। उन्होंने 64 गेंदों में 104 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
स्मिथ के बाद ग्लेन मैक्सवेल और लाबुशेन संभाली पारी-
हालांकि स्मिथ हार्दिक पंड्या की गेंद पर शमी के हाथो कैच आउट हो गए। उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और लाबुशेन ने पारी को अच्छे से संभाला और दोनों ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन कर दिया।
इस बार भी जीता ऑस्ट्रेलिया-
बता दे, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मुकाबला भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। इस मैच में मार्कस स्टोईनिस की जगह पर हेनरिक्स को मौका दिया गया है। जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुए और वही टीम मैदान पर उतरी जो पिछले मैच में थी।
भारत के लिए करो या मरो की स्थिति-
आपको बात दें भारत के लिए यह मैच जितना बहुत ज़रूरी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रहा रही है। जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर भारत को 66 रनों से हराकर जीत लिया। इसीलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि भारत अगर सीरिज बचानी है, तो टीम इंडिया को यह मैच जीता ज़रूरी है।
स्मिथ और डेविड वार्नर की वापिस से कंगारुओं की बदली स्थिति-
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के बाद टीम पूरी तरह अलग अंदाज़ में नज़र आ रही है। पिछले मैच में भी डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया था। वहीं, स्टीव स्मिथ ने एक सरप्राइज पारी खेली और केवल 62 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। दूसरी ओर, आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल भले छक्के चौके ना मार पाए हो लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब छक्के चौके लगा रहे हैं जिसका फायदा कंगारूओं को हो रहा है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से दी मात, यहां जाने मैच का हाल
सब मिलाकर भारत के पास काफी काम मौके है और कई चुनौतियां। अगर ऑस्ट्रेलिया की सर ज़मीन पर खुद को साबित करना है, तो उन्होंने सभी बाधाओं को लांघ मैच को जितना होगा।
267 चीनी ऐप पर भारत का डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक
India vs Australia Playing XI-
भारत – शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया – एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मारनस लबसचगने, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड