इन चार में से एक खिलाड़ी को मिल सकती है IPL 2022 में RCB की कप्तानी
IPL 2021 का दूसरा संस्करण जो कि दुबई में शुरू हुआ। उससे पहले ही भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने जीवन के दो अहम फैसले किए। पहला फैसला उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने का किया।
खेल खबर संवाददाता- अकिंत चपराना
IPL 2021 का दूसरा संस्करण जो कि दुबई में शुरू हुआ। उससे पहले ही भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने जीवन के दो अहम फैसले किए। पहला फैसला उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने का किया। यह वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए कप्तान के रूप में पहला और आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप होगा। ऐसा संभवत उन्होंने अपने ऊपर से दबाव को कम करने के लिए किया हो।
आखिर कोहली भी इंसान ही हैं-
जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली जाने जाते हैं। वैसी बल्लेबाजी पिछले 2 साल से देखने को नहीं मिली, और उन्होंने अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में लगाया था। उसके बाद 2 साल के अंतराल में कोई भी शतक विराट कोहली के बल्ले से नहीं निकला है। इससे पता चलता है कि उनके ऊपर भी दबाव है। आखिर वह भी इंसान ही हैं।
2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं लगी हाथ-
भारतीय टीम ने लंबे अरसे से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। टीम ने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अब जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय कर लिया है। तो हो सकता है उन पर दबाव कम हो। और भारतीय टीम इस बार अंतरराष्ट्रीय टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली की कप्तानी में और धोनी की मेंटरशिप में 2021 में दुबई में जीत सके।
कोहली का दूसरा सबसे बड़ा फैसला-
दूसरा बड़ा फैसला विराट कोहली का उन्होंने RCB की कप्तानी छोड़ने का किया। मतलब यह सीजन कोहली का आखरी है। RCB के लिए कप्तानी के रूप में अभी तक 2013 से जब से कोहली ने आरसीबी की कप्तानी संभाली है। एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए हैं। हालांकि इस सीजन में जरूर कोहली की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई भी कर चुकी है। इस बार कोहली, चाहेंगे कि आखरी बार वह आरसीबी के कप्तान के रूप में आईपीएल ट्रॉफी टीम को जिता सकें।
IPL 2022 में कौन होगा RCB का कप्तान-
लेकिन आरसीबी के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगले साल आरसीबी का कप्तान कौन होगा? क्योंकि विराट पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं और यह भी ऐलान कर चुके हैं जब तक वह आईपीएल खेलेंगे आरसीबी का हिस्सा बने रहेंगे। मतलब जब तक आईपीएल विराट कोहली खेलेंगे वह आरसीबी की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे।
IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन तीन अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों ने जमाया सबसे तेज अर्धशतक
कोहली शुरूआती चरण से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं ऐसा कम ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में किया है। अगले साल आईपीएल 2022 में दो और नई टीमें भी जुड़ जाएंगी। अगले साल से आईपीएल 10 टीमों का संस्करण होगा और नए सिरे से फिर फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी। हर टीम फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ी वापस रख सकती हैं। आइए नजर डालते है उन चार खिलाड़ियों पर जिनके कंघे पर आरसीबी नए कप्तान का भार दे सकती है।
RCB के नए कप्तान हो सकते हैं Devdutt Padikkal-
बाएं हाथ के युवा विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, जो कि विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। और लंबी रेस के घोड़े साबित भी हो रहे हैं। मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी उन पर भरोसा करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आरसीबी फ्रेंचाइजी देवदत्त में नए कप्तान का भविष्य देखे। और कप्तानी का भार उन्हें सौंप दिया जाए। ऐसे में आने समय में फिल्ड विराट कोहली RCB में देवदत्त को एक मेंटर के तौर पर सलाह देने की भूमिका में आ सकते हैं।
This is your final chance to bid and win the Special Blue jerseys, 12th Man Army!
Auction ends tomorrow, so head to https://t.co/zcj2VcR1Br and bid NOW! @FankindOfficial @GiveIndia #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/or50CsX7ov
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 2, 2021
कप्तानी का अनुभव लिए AB De Villiers हो सकते हैं RCB के नए कप्तान-
एबी डी विलियर्स मूल रुप से दक्षिण अफ्रीकी के खिलाड़ी हैं, जोकि लंबे समय से आरसीबी के लिए IPL में खेल रहे हैं। उन्हें विश्वभर की T20 लीग में खेलने का अनुभव है और दक्षिण अफ्रीका के वह पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स जोकि मशहूर हैं मैदान के चारों दिशाओं में और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए, ऐसे में आरसीबी फ्रेंचाइजी डिविलियर्स को भी नए कप्तानी का भार सौंप सकती है।
Fully convinced that the batsman in the #IPL logo is 🆎. 😉 #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/nawVHundAA
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 5, 2021
आज है IPL 2021 का 50वां मैच, DC vs CSK की Dream11 और Playing11 में दिख सकते हैं ये खिलाड़ी
अनुभव से भरे Steve Smith के हाथों जा सकती है RCB की कप्तानी-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हालांकि आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में अब तक नाकाम रहे हैं। लेकिन उनके अनुभव और उनकी कप्तानी की समझ को देखते हुए आरसीबी बड़ा उलटफेर कर सकती है। अगले साल खिलाड़ियों की बोली नए सिरे से लगेगी। स्टीव स्मिथ को इक्का-दुक्का मौके ही मिले हैं। जिस वो भुनाने में भी सफल नहीं हुए। और IPL 2021 की बोली में आरसीबी ने स्टीव स्मिथ को खरीदने में पूरा जोर लगाया था, लेकिन दिल्ली ने बाजी मारी और स्मिथ को अपने पाले में किया। IPL 2022 में हो सकता है कि आरसीबी उन्हें एक कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दे। क्योंकि उनकी प्रतिभा आरसीबी में अरसे से भरी पड़ी है। और बड़े-बड़े नाम भी उनके साथ हैं, लेकिन अभी तक ट्रॉफी उठाने में आरसीबी नाकाम रही है।
तू रुप का इक्का Glane Maxwell हो सकते हैं RCB के नए कप्तान-
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल जो इस आईपीएल में आरसीबी के तू रूप का इक्का साबित हुए हैं। इसी के साथ वो जोरदार फॉर्म में भी हैं और जब से उन्होंने आरसीबी का दामन थामा है, उनकी किस्मत मानो बदल गई हो। इससे पहले वह पंजाब से खेल चुके हैं, और पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं। लेकिन फीके साबित हुए हैं। IPL 2020 में पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल एक भी छक्का लगाने में असमर्थ थे।
Let there be Carnage and let there be lots of it. 🤩
Venomous form right now. 💪🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #Venom pic.twitter.com/6SjXCyyy8T
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 4, 2021
इसलिए IPL 2021 की बोली में आरसीबी ने उन पर दांव लगाया और अपने पाले में किया। अब जब मैक्सवेल धमाकेदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और आजादी के साथ धैर्य से खेल रहे हैं। इसी के साथ उनके ऊपर ज्यादा दबाव भी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट और एबी डिविलियर्स का टीम में होने से उन पर दबाव कम है। आरसीबी की टीम ग्लेन मैक्सवेल को भी कप्तान बनाने के लिए विचार कर सकती है।