ब्रिस्बेन टेस्ट: भारत के पहली पारी में 252 रन, ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे

भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए। लोकेश राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने फॉलो-ऑन से बचाया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 51 रन से हुई, और भारत के लिए लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 84 रन बनाये, जबकि रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 51 रन से हुई, और भारत के लिए लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 84 रन बनाये, जबकि रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली।
भारत 213 रन पर 9 विकेट गंवाकर मुश्किल में था, लेकिन जसप्रीत बुमराह (10 रन) और आकाशदीप (27 रन) की आखिरी जोड़ी ने फॉलो-ऑन से बचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।