अक्षर-अश्विन की फिरकी में फसे फिरंगी बल्लेबाज, भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से दी मात
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने पहली पारी में 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वही, अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर में 400 विकेट पूरे किए।
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे ही दिन भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 2 – 1 की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया और स्पिनर्स की जमकर तारीफ की। इससे पहले इंग्लैड की दूसरी पारी महज़ 81 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे में भारत को जीत के लिए केवल 49 रनों का छोटा लक्ष्य मिला। जिसे टीम इंडिया ने 7.4 ओवर में ही बिना खोए बना लिया। रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
अक्षर और अश्विन की फिरकी में फसे फिरंगी बल्लेबाज-
वही, अक्षर पटेल ने पहली पारी में 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा, रवि चंद्रन अश्विन ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अश्विन ने 400 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया और ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का भाषण हुआ रद्द, फिर छेड़ा कश्मीर राग
इससे पहले, दिन के खेल की शुरुआत में रोहित शर्मा (57) और अजिंक्य रहाणे (1) ने अपने-अपने व्यक्तिगत स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम किसी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। भारत की पहली पारी भी 145 रनों पर समाप्त हो गई। इंग्लैंड की तरफ से पार्ट टाइम बॉलर जो रूट ने भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके बाद स्पिनरों के लिए मददगार मोटेरा की इस पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को 81 रनों पर समेट दिया।
IND vs ENG 3rd Test: अक्षर पटेल ने लगाया विकेट्स का सिक्सर