क्रिकेट

IND vs SA Test Live Streaming: जानें, कब और कहां देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट

IND vs SA Test: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। भारत अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा।

IND vs SA Test: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। भारत अपने दक्षिण अफ्रीका (SA) दौरे के दौरान तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा। पहले टेस्ट की शुरुवात बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगी। खेल की शुरुवात 1:30 बजे से भारतीय समय के अनुसार होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney+ Hotstar) पर होगी जबकि बोराडकास्टिं स्टार स्पोर्ट्स (Star sports) के सभी टीवी नेटवर्क पर की जाएंगी।

IND vs SA Test 2021: पहला मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। खेल की शुरुवात दोपहर 1:30 बजे से होगी। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022, तक दोपहर 1:30 बजे से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी 2022, के बीच केप टाउन में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

इस दिन खेलें जायेंगे वनडे मैच-

वनडे की बात करें तो टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी, 2022 को पार्ल में खेला जाएगा। खेल की शुरुवात दोपहर दो बजे शुरू होगा। दूसरा वनडे 21 जनवरी को दोपहर दो बजे से पार्ल में खेला जाएगा जबकि तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी को केप टाउन में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

TECNO CAMON 18: 5,000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

IND vs SA Test: बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होगी….जबकि वनडे आईसीसी (ICC) मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) सुपर लीग का हिस्सा होगा।

Vivo S12 Pro: धूम मचाने आ रहा है Vivo का एक और स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत

केएल राहुल होंगे वाइस कैप्टन-

विराट कोहली टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे जबकि रोहित शर्मा वनडे में कप्तानी करेंगे। रोहित चोट के कारण टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। केएल राहुल टेस्ट में वाइस कैप्टन होंगे। साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट में डीन एल्गर कप्तानी करेंगे।

भारत का स्क्वाड-

विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड-

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मागाला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवर।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button