दूसरा टेस्ट: शून्य पर आउट हुए कोहली, रोहित ने संभाली पारी
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा दूसरे टेस्ट मैच भारत की शुरुवात कुछ खास नहीं रही।
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा दूसरे टेस्ट मैच भारत की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुवाती दिन लंच तक भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 106 रनों का रहा। रोहित शर्मा ने 13 चोके और एक छक्के की मदद से 78 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि 5 के स्कोर पर टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें ब्रेक के समय कंपनी दी।
Infinix Smart 5 भारत में लॉन्च, 7,199 रुपए की कीमत में मिलेंगे ये दमदार Features-
बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत ने शुरुआती सत्र में तीन विकेट खो दिए। वहीं, पुजारा ने 58 गेंदों में 21 रन बनाए और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। गिल और कोहली डक के लिए आउट हुए।
UP Board Exam 2021: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षा