UP Board Exam 2021: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षा
UP Board 10th, 12th Exam 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इन एग्जाम डेट्स का ऐलान उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने खुद किया।
UP Board Exam 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेट शीट के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होंगे।एग्जाम डेट्स का ऐलान करते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी। वहीं, 10वीं कक्षा के एग्जाम 10 मई तक खत्म होंगे। जबकि 12वीं के एग्जाम 12 मई तक खत्म होंगी। बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से शुरू होगी।
यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हुई डेटशीट-
10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर पूरी डेटशीट और पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं। इस साल 10वीं कक्षा ने कुल 29,94,312 परीक्षार्थीयों का पंजीकरण हुआ है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 13,20,290 लड़कियों और 16,74,022 लड़कों ने पंजीकरण हुआ है। जबकि, 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 26,90,501 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
Nursery Admissions 2021: दिल्ली में इस से शुरू होंगे नर्सरी के लिए दाखिले, जानें पूरी डिटेल
UP Board Exam 2021: यहां देखें अपनी डेटशीट-
- 24 अप्रैल – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
- 26 अप्रैल – संगीत गायन
- 27 अप्रैल – गृह विज्ञान
- 28 अप्रैल – चित्रकला, रंजनकला
- 28 अप्रैल – कंप्यूटर
- 29 अप्रैल – संगीत वादन
- 01 मई – वाणिज्य
- 01 मई – सिलाई
- 03 मई – सामाजिक ज्ञान
- 04 मई – कृषि
- 04 मई – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
- 05 मई – विज्ञान
- 08 मई – संस्कृत
- 10 मई – गणित
TNPSC Group 1 Result 2021: प्रारंभिक परिणाम हुआ जारी, ऐसे देखें रिज़ल्ट
छात्रों को सलाह दी जाती है पूरी डेट शीट के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं और अपनी परीक्षा की तारीख और समय जांच ले।