स्मार्टफोन

Infinix Smart 5 भारत में लॉन्च, 7,199 रुपए की कीमत में मिलेंगे ये दमदार Features-

Infinix Smart 5 की कीमत 7,199 रुपए रखी गई है। जिसके पहली सेल 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर होगी। इसमें 6000 mAH की दमदार बैटरी मिलती है, जो 50 दिनों से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम देती है।

टेक कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट चार कलर ऑप्शन- पर्पल, मोरंडी ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक और एजियन ब्लू पेश किया जाएगा। Infinix Smart 5 की कीमत करीब 7,199 रुपए है। जोकि 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन पर आपको 4000 रुपए का Jio ऑफर्स दिया जाएगा। जिसमें 2000 रुपए मूल्य के 40 Jio कैशबैक वाउचर शामिल हैं। 349 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज पर 50 रुपए के 40 कैशबैक वाउचर मिलेंगे। उसके अलावा, 2,000 रुपए के पार्टनर ब्रांड कूपन मिलेंगे।

Infinix Smart 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
Infinix Smart 5 में आपको 6.82 इंच एचडी+ के साथ सिनेमैटिक ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलता है। जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.66 प्रतिशत है। अन्य डिस्प्ले फीचर्स में आपको 20:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 1500:1 कंट्रास्ट रेश्यो और 440 एनआईटी ब्राइटनेस मिलता है।

स्टोरेज-
फोन को पॉवर देने के लिए इसमें आपको MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस 2GB RAM + 32GB सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी-
इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 50 दिनों से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम देती है। कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन 53 घंटे 4G टॉक टाइम, 23 घंटे नॉनस्टॉप वीडियो प्लेबैक, 23 घंटे वेब सर्फिंग, 155 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 14 घंटे का गेमिंग के बैकअप दे सकती है।

Airtel vs Jio vs Vi: ये कंपनी 200 रुपए में दे रही है सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान

कैमरा-
फ़ोटो और वीडियो के लिए, Smart 5 में f/1.8 एपर्चर और क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। फ्रंट में f / 2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Nursery Admissions 2021: दिल्ली में इस से शुरू होंगे नर्सरी के लिए दाखिले, जानें पूरी डिटेल

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button