जय शाह ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने और कोहली को हाटने को लेकर कही यह बड़ी बात!
जय शाह (Jay Shah) वर्तमान में BCCI सचिव हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से विराट कोहली (Virat Kohli) को हटाने को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। चर्चा में कहा जा रहा है कि जल्द ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान बना दिया जाएगा।
जय शाह (Jay Shah) वर्तमान में BCCI सचिव हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से विराट कोहली (Virat Kohli) को हटाने को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। चर्चा में कहा जा रहा है कि जल्द ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान बना दिया जाएगा। इसके पीछे का कारण लगातार विराट कोहली की कप्तानी में किसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का ना जीत पाना देखा जा रहा है। इन सब चर्चाओं के बीच अब BCCI सचिव जय शाह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
जय शाह ने कोहली को लेकर कही यह बात-
इन चर्चाओं के बीच BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार (13 सितंबर) को कहा कि कोहली तब तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे जब तक भारत मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जय शाह ने कहा कि जब तक कोई टीम क्रीज पर सही प्रदर्शन कर रही है, तब तक कप्तानी में बदलाव का सवाल ही नहीं उठता। इसी के साथ हो रही चर्चाओं पर जय शाह ने विराम लगाने का काम किया।
यूपी में डेंगू की मार! साइकल पर बेटी को बैठा इलाज के लिए भटकते मजबूर माता-पिता
नहीं चला Virat Kohli का यहां सिक्का-
विरोट कोहली का कप्तान के रूप में सभी प्रारूपों में शानदार रिकॉर्ड है। लेकिन वह अब तक कप्तान के रूप में एक बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में असफल रहे हैं। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बेहद करीब पहुंच गई जहां टीम न्यूजीलैंड से हार गई। भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी जब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। जिसकी वजह से अब हर कोई विराट कोहली की तरफ देख रहा है।
LJP सांसद प्रिंस राज पासवान पर लगा बलात्कार का आरोप, चिराग पासवान का नाम भी FIR में दर्ज
कप्तानी को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा-
भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा की तरफ से कोई भी बयान नहीं सामने आया है। रोहित शर्मा फिलहाल के लिए आईपीएल सीरीज में भाग लेने के लिए यूएई पहुंच चुके हैं।