पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर को नहीं पसंद आया BCCI का तेवर, Kohli के समर्थन में कही ये बात
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को एकदिवसीय कप्तान (ODI Captain) के रूप में हटाने के बाद विवाद जारी है। बीसीसीआई (BCCI) से लेकर चुने गए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को एकदिवसीय कप्तान (ODI Captain) के रूप में हटाने के बाद विवाद जारी है। बीसीसीआई (BCCI) से लेकर चुने गए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने भी बीसीसीआई पर हमला बोला है।
Salman Butt ने Virat Kohli को लेकर कही यह बात-
सलमान बट का कहना (Salman Butt On Kohli) है कि जिस तरह से बीसीसीआई ने कदम उठाए वह और भी बेहतर और दूसरे तरीके से हो सकता था। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली अपने देश के लिए सबसे मूल्यवान क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। सलमान बट ने कहा, “बीसीसीआई नहीं चाहता था कि कोहली टी20 वल्ड कप से पहले पद छोड़ें। फिर भी उन्होने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया। अब सफेद गेंद के प्रारूपों के लिए दो अलग-अलग कप्तान होने का कोई मतलब नहीं है।”
सलमान बट (Salman Butt On Kohli) ने आगे कहा, “कोहली को हटाने के बाद इस घोषणा को लेकर खबरें आईं कि कोहली को पद छोड़ने के लिए दो दिन का समय दिया गया था और इससे पता चलता है कि उनके पास कितना अधिकार है, आपको यह देखना होगा कि उन्होंने अपने देश के लिए क्या किया है। यह अधिक सम्मानजनक होना चाहिए था। आपके पास है एक तरफ आपका क्रिकेट बोर्ड, और दूसरी तरफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक।”
BCCI के तरीके पर उठे सवाल-
सलमान बट ने यह साफ किया कि उन्हे बीसीसीआई के फैसले से कोई दिक्कत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद गेंद के लिए दो कप्तान का होना काफी दिक्कत कर देता है किसी भी बोर्ड के लिए। लेकिन जिस तरह से बीसीसीआई ने दो दिन का समय देकर विराट कोहली को कप्तानी से हटाया वह तरीका उन्हे बिल्कुल पसंद नहीं आया।
पाकिस्तान में मौजूदा एक डॉलर की कीमत देख भारत की महंगाई भूल जाओगे
बीसीसीआई और रोहित की कप्तानी को लेकर जानकारी-
8 दिसंबर को, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का नाम एकदिवसीय कप्तान के रूप में एलान किया। साथ ही बीसीसीआई ने क्लियर किया कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी साउथ अफ्रीका के दौरे बाद संभालेंगे। इसी के बाद से ही सवाल उठने लगे। क्योंकि सभी को यह उम्मीद थी कि विराट कोहली खुद इस पद से इस्तीफा देंगे। तभी किसी और को कप्तानी सौंपी जाएगी। लेकिन बीच में इस तरह से बीसीसीआई द्वारा कप्तानी के पद से विराट कोहली को हटा दिया जाना किसी भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी को हजम नहीं हो रहा है। लोग इसे विराट कोहली के अपमान के रुप में भी देख रहे हैं।