रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ पर सबकी निगाह, BCCI के टॉप अधिकारी पहुंचे लंदन
विराट कोहली की टीम इंडिया (Indian Cricket Team) टी20 विश्व कप के बाद एक बड़े बदलाव के लिए तैयार हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अलविदा कह देंगे।
विराट कोहली की टीम इंडिया (Indian Cricket Team) टी20 विश्व कप के बाद एक बड़े बदलाव के लिए तैयार हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अलविदा कह देंगे। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रवि शास्त्री इस फैसले के बारे में BCCI के कुछ शीर्ष अधिकारियों को बता चुके हैं।
क्यों कोच का पद छोड़ना चाहते हैं रवि शास्त्री-
टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से कोच रवि शास्त्री बाहर हो जाएंगे। जिसके बारे में रवि शास्त्री ने BCCI के कुछ सदस्यों को सूचित भी कर दिया है कि वो टी20 विश्व कप के बाद अपने पद से हटने का मन बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो जाएगा। इसी के साथ ही BCCI ने मुख्य कोच की नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 साल निर्धारित की है। 59 साल की उम्र में शास्त्री के पास केवल एक और साल टीम का नेतृत्व करने का मौका होगा, इसलिए BCCI और रवि शास्त्री खुद मुख्य कोच के रुप में अन्य विकल्प तलाशने के लिए तैयार हैं।
Indian Cricket Team कोच के रुप में द्रविड़ पर होगी नज़र-
रवि शास्त्री के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच का पद खाली हो जाएगा। BCCI भी अब नए कोच की तलाश में है। ऐसे में सब की नजर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर होगी। क्या राहुल द्रविड़ इस पद के लिए आवेदन करेंगे या नहीं। क्योंकि श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम के कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ को काफी पंसद किया गया।
BCCI ने जारी किया Team India का क्रिकेट शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
कुछ अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ को सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में इंगित किया है। द्रविड़ ने कोच के रुप में अंडर-19 और ‘ए’ टीमों और एनसीए के साथ काफी काम किया है। द्रविड़ टीम में कई खिलाड़ियों से परिचित हैं और अगर वो आवेदन करते हैं तो वो सबसे आगे होंगे। एनसीए में द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में ही समाप्त हो रहा है। ऐसे में कोच की कुर्सी उनकी तरफ जा सकती है।
Indian Cricket Team के कोच पद पर द्रविड़ ने कही यह बात-
द्रविड़ ने कहा, “मैंने इन लोगों के साथ काम करने के अनुभव का आनंद लिया है, यह बहुत अच्छा रहा है। मैंने किसी और चीज को कोई और विचार नहीं दिया है। पूर्णकालिक भूमिका निभाने में बहुत सारी चुनौतियाँ हैं, इसलिए मैं वास्तव में नहीं जानता।”
क्रिकेट मैच के दौरान जमकर चली गोलियां, दर्शकों के बीच बैठे युवक को लगी गोली
BCCI मुख्य कोच के लिए आवेदन करेगा जारी-
संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मेगा इवेंट के बाद BCCI नए मुख्य कोच के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। बोर्ड की एक क्रिकेट (Indian Cricket Team) समिति है जो शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी और भारत के नए कोचिंग स्टाफ का चयन करेगी।