Happy New Year 2025

क्रिकेट

India vs Sri Lanka: क्रिकेट मैच पर चुनाव पड़ा भारी

भारत और श्री लंका के बीच 3 टी -20 मैचों की घरेलू सीरीज का आग़ाज़ 24 फ़रवरी से हो रहा है। पहला मैच लखनऊ में खेला जाना है।

भारत और श्री लंका के बीच 3 टी -20 मैचों की घरेलू सीरीज का आग़ाज़ 24 फ़रवरी से हो रहा है। पहला मैच लखनऊ में खेला जाना है। लेकिन ख़बर ये है कि इस मैच में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी। असल में भारत और श्री लंका के बीच सीरीज का पहला टी -20 मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना जाएगा लेकिन दर्शकों के बिना। इसके अलावा धर्मशाला में खेले जाने वाले दूसरे और तीसरे टी -20 मैच में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री दी गई है।

क्यों नहीं मिल रही लखनऊ में दर्शकों को एंट्री?

इस समय देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी हैं।और यूपी में भी 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है।इसी के चलते भारत और श्री लंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी -20 मैच में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी। इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव प्रदीप गुप्ता ने एक बयान के ज़रिए की है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की तरफ़ से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार 24 फरवरी को भारत और श्री लंका के बीच होने वाला पहला मुक़ाबला बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने जोड़ा पति का नाम

दूसरे और तीसरे टी -20 मैच के लिए यहां से करें टिकट बुक

धर्मशाला में भारत और श्री लंका के बीच घरेलू टी -20 सीरीज के 2 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच 26 फ़रवरी को तो वहीं दूसरा 27 फरवरी को खेला जाएगा। जिसमें कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री की ही इजाज़त दी गई है। इन मैचों के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। 750 रुपए वाली सभी टिकट जहां बिक चुकी हैं तो वहीं 1000 रूपये से ज़्यादा वाली टिकटों की बिक्री जारी है।और ये पेटीएम के माध्यम से हो रही है।

भारत और श्री लंका की टीमें पहुंचीं लखनऊ

भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें पहले टी -20 मैच के लिए लखनऊ पहुंच गई हैं। दोनों ही टीमों ने मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम के ठहरने का इंतज़ाम जहां हयात होटल में किया गया है तो वहीं श्री लंका की टीम को लखनऊ के होटल ताज में ठहराया गया है।

धमाल मचा रहा Samar Singh का नया स्पेशल होली सॉन्ग, फैंस लुटा रहे दिलखोल कर प्यार, देखें वीडियो…

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2