मनोरंजन

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने जोड़ा पति का नाम

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने शनिवार को फरहान के माता-पिता के घर खंडाला में शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें साझा कीं है।

नई दिल्ली: अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और उनकी पत्नी, अभिनेत्री -गायक शिबानी दांडेकर ने बीते शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। फैंस को दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस शिबानी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। अपनी पहली तस्वीरें साझा की हैं। इंस्टाग्राम पर इस जोड़े ने शादी के पलों को साझा करते हुए पोस्ट साझा किए।

Farhan Shibani

आपको बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने शनिवार को फरहान के माता-पिता के घर खंडाला में शादी के सभी रस्मों को पूरा किया। इस जोड़े ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें फैंस संग साझा कीं है। फरहान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर करते हुए प्यार भरा संदेश लिखा कि ”कुछ दिन पहले, @shibanidandekar और मैंने अपने मिलन का जश्न मनाया और हम उन सभी के प्रति तहे दिल से आभारी हैं जिन्होंने उस दिन हमारी निजता की जरूरत का सम्मान किया।

हालांकि, यह उत्सव आपके साथ कुछ कीमती पलों को शेयर किए बिना और आपका आशीर्वाद प्राप्त किए बिना अधूरा है, क्योंकि हम एक साथ समय के आसमान में अपनी सफर को शुरू करते हैं। आपको हमारी तरफ से प्यार के साथ।

वहीं, शिबानी दांडेकर ने शादी के बाद ही अपने नाम के आगे पति फरहान अख्तर का सरनेम अपने नाम के आगे जोड़ लिया है। शिबानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बहुत सारी तस्वीरें शेयर की है। शिबानी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि ‘हे पतिदेव’। दोनों तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीर में शिबानी लाल रंग के गाउन में काफी हसीन लग रही हैं, तो वहीं फरहान अख्तर ब्लैक सूट में बेहद डैपर लग रहे हैं। तस्वीरों में कभी ये कपल एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। तो दूसरे फोटो दोनों हंसते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

 

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button