Happy New Year 2025

उत्तर प्रदेश

‘पंजा दबाओ गंजा हटाओ’ सोशल मीडिया पर खींच रहा सबका ध्यान

राजनतीनि में लंगडी पार्टी की बैसाखी को गठबंधन कहते हैं। गंठबंधन यानी की एक पार्टी का दुसरी पार्टी को सहारा लेकिन उत्तर प्रदेश में एक पार्टी इस समय ऐसी है। जिसने सदियों से चली आ रही इस परिभाषा का सत्यानाश कर दिया है। बता दें कि वह पार्टी कोई और नहीं बल्की राहुल गांधी के नेतृत्व पाली कांग्रेस पार्टी ही है।

राजनतीनि में लंगडी पार्टी की बैसाखी को गठबंधन कहते हैं। गंठबंधन यानी की एक पार्टी का दुसरी पार्टी को सहारा लेकिन उत्तर प्रदेश में एक पार्टी इस समय ऐसी है। जिसने सदियों से चली आ रही इस परिभाषा का सत्यानाश कर दिया है। बता दें कि वह पार्टी कोई और नहीं बल्की राहुल गांधी के नेतृत्व पाली कांग्रेस पार्टी ही है। जिसके लिए अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस का साथ मानों तुम्हारा सत्यानाश। शायद इसीलिए पीएम मोदी के बबुआ अखिलेश यादव और बुआ बहन कुमारी मायावती दुर दुर से ही किनारा करती हुई नजर आ रही हैं। हालाता ऐसे हैं कि कोई कांग्रेस को पूछ भी नहीं रहा है।

‘पंजा दबाओ और गंजा हटाओ’

इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अब लोगों का ध्यान खींचने के लिए सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ को लेकर भदे-भदे कमेंट और पोस्टर शेयर कर रहे हैं। उनमे से ही एक पंजा दबाओ गंजा हटाओ वाला यह पोस्टर भी है। इस पोटो में आफ साफ देख सकते हैं कि तीन कार्टुन नजर आ रहे हैं। जिसमें से सबसे पहले वाले कार्टुन को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भगवा रुप दिया गया है। साथ ही उनके पीछे तीन लोग नजर आ रहे हैं। इन तीनों लोगों को एक नारे के साथ दिखाया गया है। जिसमें यह लिखा है कि पंजा दबाओ और गंजा हटाओ।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को दिखाया यह सबूत! देखें विडियो

इस तरह के कई अपमान जनक पोस्टर इंस्टग्राम की प्रोफाइल बुलंद आवाज (buland_awaz) पर शेयर किए गए हैं। हालांकि इसी पोस्ट के कमेंट में किसी बीजेपी समर्थक ने कमेंट कर दिया है कि इधर से आलू डालो उधर से सोना निकालो। इन दोनों ही कमेंट से पता चलता है कि दोनों ही तरफ भर-भर कर ऐसे लोग भरे हैं जिनका काम ही ऐसे भड़काउ और एक दूसरे के चहते नेताओं की छवी को खराब करना है।

ऐसे पोस्ट पर जनका क्या सोचती है-

सोशल मीडिया के जमाने में यह काम और भी सरल हो गया है। क्योंकि करोड़ों अकाउंट में से इस अकाउंट का नंबर कब आएगा ये शायद यमराज को भी नहीं पता है। आप ऐसी तस्वीरों को देखकर क्या सोचते हैं। इस बारे में हमें हमारे सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर जरुर बताएं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2