उत्तर प्रदेश

UP Election Result 2022: Mau में नहीं चल सका बुल्डोजर, माफिया Mukhtar के बेटे Abbas Ansari की बड़ी जीत

उत्तर प्रदेश के Mau में जेल में बंद Mukhtar Ansari के बेटे Abbas Ansari ने चुनाव जीत लिया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के टिकट पर अब्बास अंसारी ने चुनाव लड़ा था।

UP Election Result 2022 में Mau विधानसभा सीट से Mukhtar Ansari के बेटे Abbas Ansari बाजी मार ली है। इस बार Abbas Ansari समाजवादी पार्टी के गंठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। शुरुआती रुझानों में जरुर ही अब्बास अंसारी पिछे चल रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे अब्बास अंसारी ने अपनी जीत पक्की कर ली। अब्बास अंसारी ने भारी मतों से मऊ सीट पर जीत हासिल कर ली है।

माफिया मुख्तार का बेटा अब्बास बना विधायक –

माफिया मुख्तार अंसारी खुद पूर्व में सांसद और विधायक (Mau Abbas Ansari Election Result) रह चुका है। पंजाब की जेल में बंद होने के बाद से मुख्तार को उत्तर प्रदेश की जेल में लाने के लिए यूपी सरकार को कई पापड़ बेलने पड़े। इस बीच मुख्तार को यह भी डर था कि कहीं बीच राह में ही उसकी एंकाउंटर न हो जाए। अब्बास अंसारी पर भी कई केस दर्ज हैं। जिस मामले में खुद अब्बास कई महीनों तक फरार रहे थे।

Assembly Election Result 2022: UP में BJP की जीत के जश्न के बीच Keshav Prasad Maurya गायब?

शादी की फोटो लिक होने के बाद फंसे थे अब्बास –

यूपी पुलिस जिसकी तलाश कर रही थी वही फरार आरोपी राजस्थान में जश्न के साथ शादी कर रहा था। जब अब्बास की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो राजस्थान सरकार भी घेरे में आ गई। जिसके कुछ दिनों बाद अब्बास अपने भाई अनस के साथ अपनी कार में अचानक पुलिस थाने पहुंच गया। जहां कोर्ट ने जामनती कागज दिखाकर गिरफ्तारी से दोनों भाई बच गए।

Uttar Pradesh Assembly Result 2022: SP को जीताने का दावा करने वाले Swami Prasad Maurya खुद ही हार गए

अब्बास के लिए राहत की सांस विधायक की कुर्सी –

मऊ से जीतने के बाद अब्बास जरुर ही राहत की सांस ले रहे होंगे। क्योंकि माफिया जिनकी गर्मी उतारने का एलान सीएम योगी आदित्यनाथ बार बार करते हुए आए हैं उनमे एक नाम अब्बास अंसारी का भी हो सकता है। अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी को जेल की हवा खिलाने के बाद अब बेटों पर भी जेल की तलवार लटक रही है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2