देश

क्रिकेट मैच के दौरान जमकर चली गोलियां, दर्शकों के बीच बैठे युवक को लगी गोली

क्रिकेट को जेंटलमैन्स का गेम कहा जाता है। देशभर में सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद करने वाले ही मिलेंगे। कई खिलाड़ी मैदान में उतरने से पहले मैदान को प्रणाम करते हैं। ऐसे में इसी मैदान में गोलियां चल जाएं तो क्या होगा। देश के बिहार राज्य से कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक क्रिकेट मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ, और फिर ताबड़तोड़ गोलियां भी चलीं। दरअसल, मामला बिहार के नवादा जिले का है। जहां एक क्रीकेट मैच के दौरान एक युवक को गोली मारे जाने की खबर सामने आई है। हालांकि, गोली युवक की कनपटी को छुते हुए निकल गई। और युवक सही सलामत है।

गोली लगने वाले व्यक्ति को आनन-फानन में युनक सीएचसी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायल युवक, पूर्व प्रमुख रीता देवी व जदयू नेता अखिलेश यादव का भतीजा है। युवक का नाम बिट्टू कुमार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, नारदीगंज कॉलेज के पास नारदीडीह और फलडु गांव के बीच क्रिकेट मैच हो रहा था। वहीं दर्शकों के बीच बैठकर जदयू नेता का भतीजा बिट्टू मैच देख रहा था। उसी दौरान दोनों टीम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और आपस में लड़ाई शुरू हो गई और फिर अचानक गोलियां चलने लगी। इसी दौरान एक गोली सीधे बिट्टू को आकर लगती है।

गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी को 400 से अधिक स्कूली बच्चे और लोक कलाकार दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

मैच देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। मैच देख रहे अन्य लोग तुरंत बिट्टू को अस्पताल ले जाते है। सीएचसी के डॉक्टर प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को पावापुरी रेफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हालांकि गोली किसने चलाई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

क्या बारिश तय करेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखरी टेस्ट?

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button