RRB NTPC Protest बिहार के छात्रों का गुस्सा देख सुशील मोदी ने जोड़े हाथ!
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा (RRB NTPC Protest) प्रक्रिया में कथित 'अनियमितताओं' के विरोध में (RRB NTPC Protest) अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) सहित कई छात्र संगठनों ने आज 28 जनवरी को 'बिहार बंद' का आह्वान किया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा (RRB NTPC Protest) प्रक्रिया में कथित ‘अनियमितताओं’ के विरोध में (RRB NTPC Protest) अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) सहित कई छात्र संगठनों ने आज 28 जनवरी को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है। विरोध को राजद, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान जैसे राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।
बिहार बंद (Bihar Band) को लेकर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ छात्र शुक्रवार सुबह से सड़कों पर उतर रहे हैं (Bihar Student Protest) और सड़कों को अवरुद्ध कर रहे हैं और टायर जला रहे हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है। ट्रैफिक जाम के साथ ही बिहार का प्रशासन व्यवस्था भी हिल गई है।
छात्रों का गुस्सा देख सामने आए सुशील मोदी-
इसके जवाब में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि 3.5 लाख छात्रों को आरआरबी एनटीपीसी-1 परीक्षा में पास किया जाएगा। सुशील मोदी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि सरकार छात्रों के साथ है और जल्द ही उनके पक्ष में अन्य निर्णय भी लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप डी के लिए केवल एक परीक्षा होगी।
मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि एनटीपीसी के मामले में “वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट” के सिद्धांत पर निर्णय किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने यदि फैसला अचानक लेने से परहेज किया होता और समय रहते छात्रों के भ्रम दूर किये होते,तो बिहार में ऐसी अप्रिय स्थिति नहीं पैदा होती।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 27, 2022
‘2017 में जो गलती हुई वो 2022 में नहीं दोहराएगा पंजाब’
छात्रों का गुस्सा 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर-
याद दिला दें कि छात्रों का ये विरोध सोमवार को शुरू हुआ जब कई छात्रों ने अपनी आरआरबी भर्ती प्रक्रिया में कुछ अनियमितताओं का दावा किया। बिहार पुलिस ने 400 अज्ञात लोगों के साथ कथित तौर पर हिंसा भड़काने वाले खान सर और अन्य कोचिंग सेंटरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।