IPL 2020: बीसीसीआई ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें कब किस टीम के साथ है मैच
IPL 2020 Schedule: इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। बीसीसीआई ने आज यानी छह सितम्बर को आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितम्बर को अबू धाबी में शुरुआती मैच में भिड़ेगी। वहीं आईपीएल (IPL 2020) का दूसरा मैच दुबई की ओर शिफ्ट होगा, जो कि 20 सितम्बर को खेला जाएगा। जहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के साथ होगा। इसके अलावा 21 सितम्बर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी दुबई में एक दूसरे से भिड़ेगी।जबकि राजस्थान रॉयल्स 22 सितंबर को शारजाह में तीन बार के आईपीएल चैंपियन सीएसके (CSK) की मेजबानी करेगा।
बिना दर्शकों के खेला जाएगा IPL 2020-
आईपीएल 2020 का फाइनल 10 नवम्बर को खेला जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है इस सीजन (IPL 2020) का फाइनल मुकाबला कहा खेला जाएगा। इसके अलावा, बीसीसीआई ने आईपीएल के क्वालीफायर्स, एलिमिनेटर और फाइनल मैच को लेकर भी फिलहाल तारीख, समय और जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस बार बीसीसीआई ने कहा कि इनका शेड्यूल आईपीएल के बीच में किया जाएगा। वहीं, बीसीसीआई ने साफ कर दिया के है कि आईपीएल (IPL 2020) के शुरुवाती मैचों में स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।
CBSE 10वीं और 12वीं की Complementary Exams की के लिए जारी हुई ये डेट
पहले मैच में भिडेंगी पिछली बार के फाइनलिस्ट-
19 सितंबर को आईपीएल के पहले मैच में पिछले साल (IPL 2019) के चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना पिछले साल की उपविजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। भारतीय समय के मुताबिक पहला मैच साढ़े सात बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस का समय सात बजे होगा। यह मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच रविवार 20 सितम्बर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जाएगा। जबकि तीसरा मैच सोमवार 21 सितम्बर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई में खेला जाएगा। इसके अलावा, मंगलवार 22 सितम्बर को आईपीएल का चौथा और शारजाह का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच खेला जाएगा।
ये होगी IPL 2020 की टाइमिंग-
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आइपीएल (IPL 2020) की आयोजन समिति ने साथ मिलकर पहले ही इस बात को तय कर लिया था कि आईपीएल 2020 के मुकाबले इस बार थोड़े जल्दी शुरू होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 4 बजे से रात 8 बजे से शुरू होते थे, लेकिन इस बार आईपीएल के मुकाबले दोपहर को साढ़े तीन बजे और शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। आपको बात दे कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है। ऐसे में टाइमिंग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, यूएई में मैच शुरू होने का टाइम भारतीय समय से डेढ़ घंटे पहले का होगा।
Teachers Day 2020: इस कारण मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें पूरा इतिहास
आईपीएल का पूरा कार्यक्रम (IPL 2020 Full Schedule)-
19 सितंबर – पहला मैच – मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
20 सितंबर – दूसरा मैच – दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
21 सितंबर – तीसरा मैच – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
22 सितंबर – चौथा मैच – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
23 सितंबर – पांचवां मैच – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस
24 सितंबर – छठा मैच – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
25 सितंबर – सातवां मैच – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
26 सितंबर – आठवां मैच – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
27 सितंबर – नौवां मैच – राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
28 सितंबर – 10वां मैच – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
29 सितंबर – 11वां मैच – दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
30 सितंबर – 12वां मैच – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
1 अक्टूबर – 13वां मैच – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस
2 अक्टूबर – 14वां मैच – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
3 अक्टूबर – 15वां मैच – राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
🚨 #Dream11IPL 2020 Schedule Announced.
For fixtures and more details, click here 👉 https://t.co/0mj5LBXeah pic.twitter.com/dNPvxMZFVu
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020