IPL 2021: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस, जानें मैच की भविष्यवाणी
आईपीएल (IPL 2021) का दूसरा चरण रविवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। आज के पहले मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच विस्फोटक मैच के साथ शुरू होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा चरण रविवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। आज के पहले मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच विस्फोटक मैच के साथ शुरू होगा। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की निगाहें खिताब को बचाने पर होगी। हालांकि, आईपीएल (IPL 2021) के पहले चरण में मुंबई की शुरुआत कमजोर रही। वहीं, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक हैं। दोनों टीमों के बीच एक मजबूत प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है। यहां हम आपको Dream 11 प्रिडिक्शन, मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच मैच के संभावित प्लेइंग 11 के बता रहें हैं….
चेन्नई सुपर किंग्स (Squad)
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीसन, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड।
संभावित प्लेइंग 11 (CSK Playing 11)
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस (फिटनेस के अधीन)/रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड/लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस (Sqaud)
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या , मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह।
MI Vs CSK: अगर ऐसा हुआ तो Rohit Sharma आज के मैच में रच देंगे इतिहास
संभावित प्लेइंग 11 (MI Playing 11)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, किरण पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
Dream 11 Playing 11-
रोहित शर्मा, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, जसप्रीत बुमराह।
मैच की भविष्यवाणी-
दोनों टीमें काफी समान और मजबूत स्थिति में हैं लेकिन उत्कृष्ट गेंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी से गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को अतिरिक्त बढ़त मिल सकती है।