आईपीएल

कौन है रफ्तार का बादशाह उमरान मलिक, जिसने फेंकी आईपीएल की सबसे तेज गेंद

21 वर्षीय युवा का आईपीएल में खेलना ही बड़ी दिलचस्प कहानी है। दरअसल उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने नेटबॉल की हैसियत से टीम में लिया था। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

अंकित चपराना

इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय युवा प्रतिभा को निखारने के लिए बेहद प्रसिद्ध है। युवा खिलाड़ियों को उभारने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्लेयर तैयार करने का काम भी आईपीएल ने किया है। आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो सिर्फ आईपीएल में अपना टैलेंट दिखा कर सीधे भारतीय टीम में चयनित हुए हैं। तभी इस लीग को दुनिया में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है। दुनिया भर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इसमें बड़े ही शौक से हिस्सा भी लेते है।

आईपीएल ने इस बार एक तेज गेंदबाज को खोजा है जो न सिर्फ 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करता है बल्कि हर रोज गेंद को लगभग 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेकता है। बता दें आईपीएल में इस बार जम्मू कश्मीर से खेलने वाले उमरान मालिक खेल रहे हैं। 21 वर्षीय उमरान मलिक जम्मू के निवासी हैं, जिन्हें लोग रफ्तार का सौदागर भी बोल रहे हैं। इन्होंने अभी तक आईपीएल में महज दो मैच ही खेले है और दो मैच में ही अपनी रफ्तार से सबको अपना दीवाना बना चूकें है। साथ ही आईपीएल सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इस 21 वर्षीय युवा का आईपीएल में खेलना ही बड़ी दिलचस्प कहानी है। दरअसल उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने नेटबॉल की हैसियत से टीम में लिया था। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आईपीएल शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लेफ्ट आर्म पेसर टी नटराजन कोविड-19 संक्रमित हो गए और टीम से बाहर हो गए।

नेट में पूर्व कप्तान को करते थे गेंदबाजी-
उमरान मलिक नेट में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को गेंदबाजी करते थे और उन्हें काफी परेशान भी करते थे। डेविड वार्नर को उनकी गेंद खेलने में भी काफी तकलीफ होती थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की नजर इस युवा गेंदबाज पर पड़ी जिसकी रफ्तार ने सबका ध्यान खींचा। जम्मू के इस युवा को हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट और जम्मू घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा अनुभव नहीं है।

डेब्यू मैच में नहीं मिली एक भी सफलता-
आईपीएल में अपने पहले डेब्यु मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उमरान ने चार ओवर में 28 रन देकर कोई विकेट नहीं ली थी। लेकिन अपनी रफ्तार से सबको अपना कायल बना लिया। इस युवा गेंदबाज की रफ्तार को देखकर सभी क्रिकेट पंडित, पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस भी उनकी रफ्तार की बातें करने लगे और उनमें भविष्य में भारतीय टीम में खेलने की क्षमता को तलाशने लगे।

भविष्य में बेहतर विकल्प हो सकते हैं उमरान-
बता दें, भारतीय टीम में लंबे अरसे से कोई ऐसा गेंदबाज नहीं आया है जो करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सके और भारतीय टीम को हमेशा से ही ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत रही है। ऐसे में आने वाले भविष्य में उमरान मालिक एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।आइए जानते हैं आखिर कैसे उमरान मलिक जम्मू के एक छोटे से शहर से आईपीएल तक पहुंचे और कैसे रातों-रात भारतीय टीम में खेलने के दावेदार बन गए।

कौन है उमरान मालिक ?
उमरान मलिक जम्मू में मलिक मार्केट के पास रहते हैं उनके पिता अब्दुल राशिद फलों की दुकान लगाते है। इन दिनों उमरान मलिक के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है क्योंकि उनके बेटे ने अपने मोहल्ले का छोड़िए पूरे जम्मू कश्मीर का आईपीएल में नाम रोशन किया है। आईपीएल में अपने दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ इस युवा गेंदबाज ने और भी घातक गेंदबाजी की। दूसरे मैच में उमरान मलिक ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया और सनराइजर्स हैदराबाद को जिताने में आरसीबी के खिलाफ मदद की।

आईपीएल में फैंकी सबसे तेज गेंद-
जैसे ही यह गेंदबाज अपना पहला ओवर डालने आया सबकी नजरें स्क्रीन पर गढ़ गई। और उमरान ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया पहले ही ओवर में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंदबाजी देखकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं, डगआउट में बैठे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी उनकी स्पीड को देख रहे थे और उनसे प्रभावित भी हुए।
उमरान मलिक ने इस आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।

आखिर कौन है दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज ?

जैसे आईपीएल ने पहले कई युवा प्रतिभा को निखारा है और फिर भारतीय टीम में खेले है। वैसे ही इस बार भी आईपीएल ने एक और प्रतिभा को तराशा है। जो आने वाले समय में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।

IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन तीन अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों ने जमाया सबसे तेज अर्धशतक

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button