इस दिन से IPL 2022 का होगा आग़ाज़, जल्द जारी होगा पूरा शेड्यूल
IPL 2022 का आग़ाज़ 26 मार्च से होगा,अब इस पर मुहर लग चुकी है। गुरुवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस बात की पुष्टि कर दी गई है।
IPL 2022 का आग़ाज़ 26 मार्च से होगा,अब इस पर मुहर लग चुकी है। गुरुवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस बात की पुष्टि कर दी गई है। पहले ख़बरें ये आ रही थी कि आईपीएल (IPL 2022) का आग़ाज़ 27 मार्च से होगा। लेकिन अब इसकी नई तारीख सामने आ चुकी है।
कहां खेले जायेंगे कितने मुकाबले?
लीग स्टेज के मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जायेंगे। लीग स्टेज में 70 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें से 55 मुकाबले मुंबई और 15 मुकाबले पुणे में होंगे। मुंबई में होने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम, डॉ.डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं पुणे में होने वाले मुकाबले MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जायेंगे।
जल्द जारी होगा पूरा शेड्यूल
आईपीएल (IPL) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि जल्द ही आईपीएल (IPL 2022) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।क्रिकेट फैंस को भी हम आईपीएल देखने से वंचित नहीं रखना चाहते। इसलिए 20 से 25 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति होगी।क्योंकि लीग स्टेज के मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे तो राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से दर्शकों को आने की अनुमति होगी।
पंजाब किंग्स को जल्द मिल सकता है नया कप्तान
इसी बीच ख़बर ये है कि पंजाब किंग्स को भी अपना कप्तान मिल चुका है। पंजाब किंग्स (Pujab Kings) मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपना कप्तान बना सकती है। इस से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ में रिटेन किया था। पिछले सीज़न में के एल राहुल (KL Rahul) पंजाब किंग्स के कप्तान थे। जिन्हें इस सीज़न में लखनऊ ने 17 करोड़ में खरीदा है।