IPL Auction पर भड़का CSK का ये धाकड़ बल्लेबाज़, कहा – जानवरों की तरह होता है
आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) को लेकर भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) बुरी तरह भड़क गए हैं।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) को लेकर भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) बुरी तरह भड़क गए हैं। रॉबिन उथप्पा का कहना है कि ये नीलामी देखकर ऐसा लगता है जैसे खिलाड़ी कोई सामान है और उसे खरीदने के लिए बोली लगाई जा रही है।
जैसे चल रही हो कोई परीक्षा
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर ये भी कहा है कि यहां पर तो ऐसा लगता है जैसे कि आपने लंबे समय पहले कोई परीक्षा दी थी और अब उसका रिज़ल्ट आने वाला हो। आप किसी पालतू जानवर की तरह खुद को महसूस करते हैं। ये देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।और उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ऐसा सिर्फ़ भारत में ही होता है। किसी के प्रदर्शन के आधार पर उसकी प्रशंसा करना अलग बात है लेकिन कौन कितने में बिकेगा ये अजीब बात है।
आईपीएल में रॉबिन उथप्पा हैं CSK का हिस्सा
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा को इस बार के मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपए में ही खरीदा है। वहीं ईशान किशन 15.25 करोड़ रूपये में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पिछले सीज़न में भी उथप्पा चेन्नई की टीम का ही हिस्सा थे। चेन्नई ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम किया था और फाइनल में कोलकाता को मात दी थी। फाइनल मैच में रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में शानदार 31 रन की पारी खेली थी।
Gehraiyaan फिल्म के बाद Deepika Padukone और Ananya Panday के अंडरवाटर ने किया फैंस को हैरान
26 मार्च से शुरू हो सकती है आईपीएल
आईपीएल (IPL 2022) का आग़ाज़ 26 मार्च से हो सकता है। पहले ख़बरें ये आ रही थी कि आईपीएल का आग़ाज़ 27 मार्च से होगा। लेकिन अब ये कहा जा रहा है 26 मार्च शनिवार से आईपीएल 2022 की शुरुआत हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
Motorola Edge 30 Pro: भारत में कितनी होगी इस फोन की कीमत यहां जानें