Ind vs Eng 2nd Test: इंग्लैंड की टीम पर भारी पड़े अश्विन, Team India को दिलाई एक बड़ी जीत
Ind vs Eng 2nd Test: चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया। वहीं, 482 रनों का पीछा करते हुए, जो रूट की टीम अपनी दूसरी पारी में 164 रन पर आउट हो गई।
Ind vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया (Team India) ने अपने नाम किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) द्वारा दी गई महत्वपूर्ण योगदान के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर श्रृंखलाबद्ध जीत दर्ज की। चेन्नई में में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथें दिन भारत ने इंग्लैंड को 164 रनों पर ऑल आउट कर दिया। वहीं, कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों से निपटने में कामयाब नहीं रहा और अपना विकेट भारतीय गेंदबाजों को देते रहे। वहीं, मैच में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी अक्सर (Axar) ने पांच विकेट चटकाए।
इंग्लैंड पर भारी पड़े भारतीय स्पिनर-
दरअसल, 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट पर 53 रन बना लिए थे। ऐसे में इंग्लैंड को जितने के लिए 429 रनों की जरुरत थी। हालांकि, यह एक असंभव कार्य हो गया था क्योंकि भारतीय स्पिनर ने इंग्लैंड के बैटिंग लाइन-अप को चौथें दिन फसायां हुआ था। वहीं, डेनियल लॉरेंस पहले बल्लेबाज थे जिन्हें चौथें दिन अश्विन (R Ashwin) की गेंद पर पंत के हाथों स्टंप आउट किया गया। बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स और स्किपर रूट भी तेजी से आउट होते हुए पवेलियन लौट गए।
मोइन अली ने बनाए 18 गेंदों पर 43 रन-
वहीं, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने आखिरी विकेट गिरने से पहले कुछ अटैकिंग स्ट्रोक्स के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मोइन अली ने केवल 18 गेंदों पर 43 रन बनाए। उन्होंने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ कई बेहतरीन शॉट्स खेले। वहीं, कुलदीप यादव ने मोइन अली को ऋषभ पंत के द्वारा स्टंप आउट कराया।
दूध बेचने के लिए किसान ने खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, जानें पूरा माजरा
मैच के हीरो बने रविचंद्रन अश्विन-
हालांकि, इस टेस्ट मैच में अश्विन दोनों पारियों में भारत के लिए हीरो थे क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल की। इसके बाद भारत की दूसरी पारी में अपने पांचवें टेस्ट शतक के साथ इंगलैंड को बैकफुट पर भेज दिया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ मैच चुना गया है।
IND vs ENG, 2nd Test: कोहली और अश्विन ने संभाला मोर्चा, भारत को मिली 350 रनों से अधिक की बढ़त