IND vs ENG ODI: इंग्लैड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी Team India
भारत ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच से पहले क्रुणाल पांड्या और युवा तेज गेंदबाज पृथ्वी कृष्णा को वनडे डेब्यू दिया।
IND vs ENG ODI: टेस्ट और टी-20 मैच के बाद अब भारत और इंग्लैड के बीच आज वनडे मैच खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। जिससे भारत को एकदिवसीय मैच में भी पहले बल्लेबाजी करना होगा। इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरिज का पहला मुकाबला पुणे में खेला जाएगा।
वहीं, भारत ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच से पहले क्रुणाल पांड्या और युवा तेज गेंदबाज पृथ्वी कृष्णा को वनडे डेब्यू दिया। दोनों अपने अपने राज्य की टीमों के लिए शानदार सीजन से खेलकर आ रहे हैं।
IPL में हैट्रिक लेने वाले इन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में यहां सबकुछ जान लें
इसके अलावा, भारत ने इस वनडे सीरिज में ऋषभ पंत को आराम दिया है और केएल राहुल इस क्रम में कम बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए दस्ताने संभालेंगे यानी टीम इंडिया के लिए विकेट कीपिंग करेंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या ने टीम में डेब्यू कर रहें अपने भाई क्रुनाल पांड्या को टीम की कैप दी।
IPL 2021: केवल इन राज्यों में खेला जाएगा आईपीएल, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
इंडिया इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड