खेल

Virat Kohli को प्रभावित नहीं कर रही कप्तानी, दूसरों को देना होगा अच्छा प्रदर्शन: हरभजन

भारत के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना ​​है कि 30 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) को और अधिक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है। ताकि विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर से दबाव को कम किया जा सके, जो कप्तानी के किसी दबाव में नहीं हैं। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हरा दिया है। जिसका मुख्य कारण भारत की साधारण प्रदर्शन है।

विराट कोहली की कप्तानी पर उठे सवाल-

सिडनी में रविवार को दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 390 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के 89 रन भारत के लिए पर्याप्त नहीं रहे और आस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराकर श्रृंखला को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया अब तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे है। वहीं, तीसरा और अंतिम खेल बुधवार 30 नवम्बर को कैनबरा में खेला जाएगा।

दूसरी ओर भारत की लगातार दो हार मिलने के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए जाने लगे हैं। ऐसे में भारत के अनुभवी खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि दाए हाथ के बल्लेबाज़ विराट कोहली अपनी स्थिति के कारण अतिरिक्त दबाव में नहीं आ रहा है।

विराट कोहली किसी दबाव में नहीं-

इंडिया टुडे से बात जीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि कोहली (Virat Kohli) कप्तानी के साथ किसी भी तरह के दबाव में हैं, मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए बोझ है। मुझे लगता है कि वह उन चुनौतियों का आनंद लेते हैं। वह एक लीडर हैं, जो सामने से आगे बढ़कर टीम के लिए उदाहरण पेश करते हैं। साथ के जरूरी कदम और खेल को जितने के लिए।

कोहली और रोहित टीम इंडिया के रन स्कोरर-

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कप्तानी विराट कोहली को प्रभावित कर रही है क्योंकि स्पष्ट रूप से एक खिलाड़ी आपको खेल नहीं जीता सकता है। जैसा कि मैंने कहा, विश्व कप के बाद भी, आप जानते हैं कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, खड़े होकर टीम को आगे ले जा रहे हैं और स्कोर कर रहे हैं और अधिकांश रन इन्हीं के बल्ले से आते है।

India vs Australia 2nd ODI: भारत को मिली 51 रनों से हार, मैच के साथ सीरीज भी गंवाई

दूसरी ओर चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर उप कप्तान बने केएल राहुल ने पिछले मैच में विराट कोहली के साथ 72 रनों की साझेदारी खेली और फिर बाद में हार्दिक पांड्या के साथ 63 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें खेलता देख अच्छा लगता है लेकिन टीम इंडिया को कुछ और करने की ज़रूरत है।

IND vs AUS 2nd ODI: भारत के सामने 390 रनों का लक्ष्य, स्मिथ ने जड़ा दूसरा शतक

उन्होंने कहा कि केएल राहुल को प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा है लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को लगातार कुछ और करने की जरूरत है। जिससे दबाव विराट कोहली से थोड़ा कम हो सकता है, ताकि वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकें और वह कर सकते हैं जो उन्हें चाहिए और खेल का आनंद भी लें सकें।

सोर्स- आईएएनएस

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2