इस खूबसूरत मैदान में खेला जाएगा भारत – इंग्लैंड के बीच तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड की टीमें 1 -1 मैच जीत कर सीरीज में अभी बराबरी पर बनी हुई हैं। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।
बुधवार 24 फ़रवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टेस्ट डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से देखा जा सकेगा। चार मैचों की ये टेस्ट सीरीज अभी 1- 1 की बराबरी पर है। जिसमें पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया था और दूसरे टेस्ट में भारत ने ज़ोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों से हराया।
मुख्य हाइलाइट्स
भारत और इंग्लैंड की टीमें 1 -1 मैच जीत कर सीरीज में अभी बराबरी पर बनी हुई हैं। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को 317 रनों से जीतकर जोश से लबरेज़ दिखाई दे रही है ।
टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इशांत शर्मा ने अब तक भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से भारत को 45 मैचों में जीत मिली है। इसके साथ ही अगर इशांत शर्मा मोटेरा टेस्ट में प्लेयिंग इलेवन में शामिल होते हैं तो वे कपिल देव के बाद भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज़ गेंदबाज बन जाएंगे।
Qualcomm Technologies के साथ Airtel ने मिलाया हाथ, मिलेगा ये फायदा
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैक क्राउली का कहना है कि अगर मोटेरा में बॉल मूवमेंट करता है तो ये उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्राउली के अनुसार इससे इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उनका मानना है कि उनकी टीम इसी तरह की परिस्थितियों में खेल कर बड़ी हुई है। दोनों ही टीमों के आत्मविश्वास को देखते हुए लगता है कि ये मैच काफी मनोरंजक होने वाला है।
Health Tips: खड़े होकर पानी पीने से नसों में होता है तनाव, हो सकती हैं ये बीमारियां