Deepak Chahar टेस्ट COVID -19 पॉजिटिव, भाई ने जल्द ठीक होने के लिए की कामना
दीपक चाहर (Deepak Chahar) सीएसके टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें पोस्ट कोरोना वायरस (Covid-19) के लिए सकारात्मक परीक्षण होने की सूचना मिली है। तीन बार के आईपीएल चैंपियन इस समय यूएई (UAE) में हैं, जो इस साल 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के नए सत्र (IPL 2020) की तैयारी में है। 28 वर्षीय पेसर (Deepak Chahar) अब अनिवार्य 14 दिन के संगरोध पीरियड (Qurantine) से गुजरेंगे और इसके बाद 14 घंटे के समय में दो COVID-19 परीक्षणों में उन्हें नकारात्मक टेस्ट आना होगा।
चचेरे भाई ने दी जल्द ठीक होने की कामना-
जैसे ही दीपक चाहर अलग-थलग होने के बाद और आइसोलेशन में जाने के बाद, वैसे ही मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी राहुल चाहर ने अपने चचेरे भाई को ’स्पीडी रिकवरी’ का संदेश भेजा। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा स्टे स्ट्रॉन्ग भाई, आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, मेरी सभी दुआए आपके साथ है। गेट वेल सून दीपक चाहर
Stay strong brother 💪🏻 hoping for your speedy recovery and all my prayers for you 🙏🏻 get well soon @deepak_chahar9 pic.twitter.com/koFKTmORqX
— Rahul Chahar (@rdchahar1) August 29, 2020
इस महीने की शुरुवात में आयोजित कैंप भाग लिया था-
बता दें दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में भाग लिया, जो कि इस महीने के शुरुवात में चेन्नई में आयोजित किया गया था। प्रेक्टिस सेशन भी बहुत जांच के दायरे में रखा गया था क्योंकि चेपक स्टेडियम में एमए चिदंबरम स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र, विशेष रूप से ट्रिप्लिकेन, एक कोविड-19 हॉटस्पॉट बन गया है। हालांकि, कैंप और सकारात्मक कोविड परीक्षणों के बीच कोई संबंध नहीं बनाया गया है।
बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी कोरोना पॉजिटिव-
दीपक चाहर के अलावा, बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ कम से कम सीएसके स्टाफ टीम के लगभग 10 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की सूचना है। तीन बार के आईपीएल विजेता इस सप्ताह यूएई में अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू करने के लिए तैयार थे लेकिन इस घटना ने इसे और भी आगे बढ़ा दिया क्योंकि सीएसके खेमें को अनिवार्य संगरोध प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ेगा।
MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अचानक की ये घोषणा
सुरेश रैना वापस लौटे भारत-
कोरोना वायरस के मामलों के अलावा, सीएसके खेमें को सुरेश रैना के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है, जो इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से भारत वापस आ गया है। खबरों के मुतबिक पठानकोट में एक हमले के दौरान उनके फूफा की मृत्यु हो गई, जिसके बाद सुरेश रैना ने भारत वपास लौटने का फैसला किया है। वहीं, सीएसके फ्रेंचाइजी पूरी तरह से रैना के सपोर्ट में खड़े है।33 वर्षीय सुरेश रैना टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अब सीएसके को उनके बिना खेलना होगा।
Beirut Blast Update: इस लापरवाही की वजह से हुआ यह बड़ा घमाका