9 फरवरी से खुलेंगे यूपी आवासीय विद्यालय, 9वीं से 12वीं की लगेगी क्लास
उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए आवासीय स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। ऐसे में सभी स्कूलों को कोविड-19 एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।
कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते पिछले दस महीनों से देशभर के सभी स्कूल बंद पड़े हुए थे। वहीं कोविड मामलों में गिरावट आने के बाद कई राज्यों के स्कूलों को छात्रों के लिए फिर से शुरू किया जा रहा है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी आवासीय स्कूलों को 9 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फिर से खोलने का निर्देश दिया है। इन आवासीय स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आश्रम पधति विद्यालय और अन्य स्कूल शामिल हैं।
शैक्षणिक सत्र को नियमित करने का निर्णय-
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उल्लेख किया है कि पिछले साल कोविड-19 महामारी की चपेट में आए शैक्षणिक सत्रों को नियमित करने के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। ये स्कूल छात्रों के हित में और साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर फिर से खुलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों को अपनी कक्षाओं को फिर से शुरू करने के दौरान कोविड-19 से संबधित सभी एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।
स्कूलों किया जाएगा सैनिटाइज-
यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरो ना संक्रमण के कारण सभी स्कूलों में शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने कहा कि छात्रों के हित और बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने पर फैसला लिया गया है। साथ उन्होंने कहा कि स्कूलों को खोले जाने से पहले उन्हें पूरी सैनिटाइज कराया जाएगा।
ICAI Results 2020: आज घोषित हो सकते हैं सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम
स्कूलों में होगी उचित व्यवस्था-
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सुरक्षा पर जोर देते हुए 5 कि सभी स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग, हैंडवास, सैनिटाइजर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, इस दौरान कोई छात्र या शिक्षक या अन्य कोई कर्मचारी को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो उन्हें तुरंत आइसोलेट कर उपचार देने के निर्देश दिए है।
BCCI ने जारी किया Team India का क्रिकेट शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट