DMRC: नियम और शर्तों के साथ इस महीने शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो
कोरोनावायरस (Covid-19) के चलते मेट्रो के पहिए जाम पड़े है। लॉक डाउन की घोषणा के बाद 25 मार्च से दिल्ली मेट्रो (DMRC) का परिचालन बंद है। हालांकि, देश में अनलॉक प्रक्रिया के तहत दिल्ली में डीटीसी कि बसे तो सड़कों पड़ दौड़ रही है लेकिन मेट्रो को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल आता है कि आखिर मेट्रो कब पटरी पर दौड़ेगी। वहीं, मेट्रो के दोबारा परिचालन को लेकर खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का एक बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक दिल्ली मेट्रो (DMRC) को कुछ नियम और शर्तों के साथ फिर से शुरू करने की अनुमति मिल सकती है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का एक बयान के अनुसार कहना है कि सरकार मेट्रो के परिचालन को सम्बन्ध में अगले हफ्ते कोई फैसला लेगी। हालांकि शुरुआती दिनों में आम लोगों को मेट्रो से यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो का परिचालन करने की अनुमति दी जा सकती है।
मुंबई में इस तारीख से सभी दुकानें हर दिन खुलने के आदेश
उन्होंने कहा कि हम अगले दो हफ्तों में मेट्रो सिस्टम खोलने पर कोई फैसला ले सकते हैं। मानक परिचालन प्रक्रिया यानी एसओपी पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम मेट्रो चलाने के लिए तैयार हैं लेकिन यह धीरे-धीरे होगा। पहले चरण में मेट्रो के भीतर पचास प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर यात्रियों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इनमें भी स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों और अन्य अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कर्मचारियों को ही मेट्रो से यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
Friendship Day 2020: इतिहास, महत्व और भारत में कब मनाया जाता है
खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार पूरे देश भर के मेट्रो सिस्टम को एक साथ खोलने पर विचार विमर्श कर रही है। ऐसे में अब इंतजार है अगले चरण के अनलॉक की गाइडलाइंस का, जिसे इसी महीने में जारी किया जाएगा। बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मेट्रो के परिचालन दोबारा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अंतिम फैसला केंद्र सरकार के हाथो में ही है। ऐसे में अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है।