वीडियो

Beirut Blast Update: इस लापरवाही की वजह से हुआ यह बड़ा घमाका

साल 2020 विचार से अधिक खतरनाक शाबित हो रहा है। कोरोना संकट से दुनियाभर में रोजाना हजारों की संख्या में लोग मर ही रहे है इसी बीच (Beirut Blast) एक ऐसा विस्फोट हुआ जोकि जपान में गिरे परमाणु बंम की तुलना में दुसरा भयानक विस्फोट कहा जा रहा है। लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut Blast) में हुए इस बम विस्फोट ने पूरे शहर को हिला दिया है। यह भयानक विस्फोट मंगलवार शाम को हुआ। इसके पीछे का कारण अभी तक बेरूत के बंदरगाह पर एक गोदाम में रखी गई बड़ी मात्रा में असुरक्षित विस्फोटक सामग्री से जोड़ाकर बताया जा रहा है। अब तक 137 से अधिक लोगों के मारे जाने कि खबर है, जबकि इस विस्फोट से पांच हजार के करीब अन्य लोग घायल हुए हैं। वहां के अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि विस्फोट के बाद फैला मलबा साफ हो रहा है।

लापरवाही से हुई इतनी भयानक घटना:-

लेबनानी कानूनविद सलीम अउउन ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके अनुसार देश के वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारियों ने 2014 से 2017 तक कम से कम छह बार लेबनान की अदालतों को लिखा कि इस अमोनियम नाइट्रेट का निपटारा कैसे किया जाए। इसके बावजूद भी वहां का प्रशासन सोता रहा। एक बार तो इस खतरनाक मेटेरियल को वहां की सेना को भी देने की भी बात सामने रखी गई, लेकिन ऐसा भी नही हो सका।

नियम और शर्तों के साथ इस महीने शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो

इन सभी के बाद वहां पर राहत कार्य शुरू हो चुका है। वहां आम नागरिक भी इस समस्या में देश का साथ देने के लिए राहत का कार्य कर रहे हैं। एक तरफ जहां पहले से ही देश में जनता के दिमाग में वहां की सरकार को लोकर प्रदर्शन जारी हो और दुसरी तरफ ऐसे कृत्यों का होना वहां की सरकार के लिए शुभ संकेत नही है।

मुंबई में इस तारीख से सभी दुकानें हर दिन खुलने के आदेश

इससे लेबनान देश को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही कोरोना वायरस की मार के साथ देश कई साल पीछे जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

Source- Bharat Buzz News

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button