Delhi Metro Guidelines: मेट्रो में जानें से पहले जान ले ये नए नियम, जारी हुए दिशा-निर्देश
कोरोना (Covid-19) काल में अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार ने अनलॉक 4 कि गाइडलाइंस जारी की थी। जिसमें मेट्रो (Metro) के जाम पड़े चक्के वापस पटरी पर लाने की इजाजत दी है। ऐसे में लगभग साढ़े पांच महीनों से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। दिल्ली मेट्रो (DMRC) सोमवार यानी सात सितम्बर से नए नियमों के साथ मेट्रो (Metro) को शुरू करने जा रही है। दिल्ली मेट्रो का संचालन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण के तहत येलो लाइन को सुबह सात बजे से चलाया जाएगा। साथ ही मेट्रो (Metro) में कैसे सवारी करनी है? मेट्रो में जानें से पहले यात्रियों को किन बातों को ध्यान में रखना है, उसके लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
यात्रियों के लिए मेट्रो के नए दिशानिर्देश-
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro) ने कहा कि मेट्रो में कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का शख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। मेट्रो और स्टेशनों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए समय पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, अधिक तापमान होने पर यात्री को मेट्रो में नहीं जाने दिया जाएगा। मेट्रो में 30 एमएल से अधिक पॉकेट हैंड सेनिटाइजर ले जानें की अनुमति नहीं होगी। मेट्रो में टोकन का इस्तेमाल पूरी तरह से निषेद रहेगा।
सुरक्षा जांच में 15 से 20 मिनट का अधिक समय लगेगा-
यात्रियों को केवल स्मार्ट कार्ड के जरिए ही एंट्री मिलेगी। स्टेशन पर मेट्रो के गेट पहले से अधिक समय के लिए खुले रहेंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकें। ऐसे में कोरोना वायरस गाइडलाइंस के तहत मेट्रो सुरक्षा जांच में यात्रियों को लगभग 15 से 20 मिनट अतिरिक्त समय लगेगा। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वह अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए उसी प्रकार घर से निकले।
यात्रियों को डीएमआरसी की सलाह-
डीएमआरसी ने कहा कि यात्रियों को 10 बजकर 15 मिनट पर घर से निकलना होगा ताकि कोविड19 के मद्देनजर स्टेशन पर सैनिटाइजेशन और बाकी सुरक्षा जांच में अगर समय लगता है, तो भी वे समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सके। वहीं में दिल्ली मेट्रो में निर्धारित किए गए संख्या में ही यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। ऐसे में एक कोच में करीब 50 यात्रियों को एक साथ यात्रा करने अनुमति होगी। संख्या ज्यादा होने पर यात्रियों को मेट्रो कोच से उतारा भी जा सकता है। ऐसे में अन्य यात्रियों को दूसरी मेट्रो ट्रेन की प्रतीक्षा करनी होगी। वहीं, ज़रूरत पड़ने पर मेट्रो फेरों को बढ़ाया भी का सकता है।
Metro Guideline: कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे मेट्रो स्टेशन, यहां देखे पूरा शेड्यूल
तीन चरणों में चलाई जाएगी मेट्रो-
सोमवार यानी सात सितम्बर को दिल्ली मेट्रो का संचालन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में येलो लाइन को चलाया जाएगा। पहले फेज में मेट्रो को सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम को चार बजे से रात आठ बजे तक ही चलाया जाएगा। इसके अलावा, ज्यादातर स्टेशनों के केवल एक गेट को खोलने की अनुमति दी गई है। इसलिए सभी यात्री मेट्रो स्टेशन जाने से पहले डीएमआरसी कि अधिकारी वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर देखले की आपके इलाके के मेट्रो स्टेशन का कौन सा मेट्रो गेट खुला है।
दिल्ली एनसीआर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली मेट्रो सभी सावधानियां बरत रही है। हमारा सहयोग करें और कुशल आवागमन के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करें। #MetroBackOnTrack https://t.co/WuWeKqAhGn
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 6, 2020
12 सितम्बर सामान्य रफ्तार में दौड़ेगी मेट्रो-
साथ ही पहले फेज के तहत नौ सितम्बर को दो मेट्रो लाइन, ब्लू लाइन और पिंक लाइन को चलाया जाएगा। वहीं 10 सितम्बर को तीन और लाइन, रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वॉयलेट लाइन को पटरी पर उतारा जाएगा। पहले फेज की सभी मेट्रो लाइन दिन में आठ घंटों के लिए चलाई जाएगी। दूसरा फेज यानी 11 सितम्बर से ग्रे लाइन और मैजेंटा लाइन को चलाया जाएगा। वहीं दूसरे फेज में सभी मेट्रो लाइन 12 घंटे के लिए पटरी पर दौड़ेंगी। इसके तीसरा और आखरी फेज में एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन अपनी रफ्तार पकड़ेगी। वहीं तीसरे फेज से सभी मेट्रो लाइनों पर मेट्रो सुबह छह से रात 11 बजे तक पटरी पर दौड़ेंगी।
IPL 2020: बीसीसीआई ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें कब किस टीम के साथ है मैच