Metro Guideline: कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे मेट्रो स्टेशन, यहां देखे पूरा शेड्यूल
Unlock 4 में पिछले पांच महीने से बन्द पड़ी मेट्रो (Metro) को चालू करने की मंजूरी दी गई थी, जिसका परिचालन सात सितम्बर से शुरू हो जाएगा। वहीं, बुधवार को केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि देशभर में मेट्रो (Metro) के दोबारा परिचालन के लिए इजाज़त दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां एक से अधिक लाइन है वहा पर मेट्रो को पहले यानी सात सितम्बर से चलाया जाएगा, जिससे 12 सितम्बर तक मेट्रो के सभी कॉरिडोर खुल जाए। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने मेट्रो के परिचालन के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसके मुताबिक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को तीन चरणों में खोला जाएगा।
थर्मल स्क्रीनिंग के बिना प्रवेश नहीं-
एएनआई के मुताबिक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने साफ कर दिया है कि थर्मल स्क्रीनिंग के बिना किसी को स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं, अगर किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बढ़ा हुआ मिलता है, तो उसे मेट्रो में प्रेवश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई भी मेट्रो स्टेशन कंटेनमेंट जोन में पड़ता है, तो उसे नहीं खोला जाएगा। मास्क पहना सभी के लिए अनिवार्य होगा और शारीरिक दूरी का पूरा खयाल हर एक व्यक्ति को रखना होगा। यात्रियों को मेट्रो के भीतर एक सीट छोड़कर बैठना होगा।
दिनभर में इतने घंटे चलेगी दिल्ली मेट्रो-
अनलॉक 4 के तहत दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से ट्रैक पर लौटने की तैयारी पूरी तरह से कर की है। दिल्ली मेट्रो के परिचालन के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक दिल्ली मेट्रो का परिचालन सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम को चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक यानी केवल आठ घंटे ही चलेगी। वहीं प्रारंभिक रूप में पहले सिर्फ एक लाइन को खोला जाएगा। साथ पूरी लाइनों का परिचालन तीन चरणों में किया जाएगा।
Nokia 5.3 की सेल आज से शुरू, जानें इसके Features और Price
फेज वाइज दौड़ेगी मेट्रो-
खबरों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के चीफ ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का परिचालन तीन फेज में किया जाएगा। फेज वन में सात सितंबर से सिर्फ येलो लाइन यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर कोरिडोर को ही चलाया जाएगा। वहीं, फेज दो यानी नौ सितंबर से शुरू होगा जिसमें तीन और लाइनों को जौड़ा जाएगा। इन लाइनों में ब्लू लाइन, पिंक लाइन और गुरुग्राम रैपिड मेट्रो की लाइनें शामिल हैं। वहीं, 10 सितम्बर को रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वॉयलेट लाइन को चलाया जाएगा। इसके अलावा 11 सितम्बर को मजेंटा लाइन और ग्रे लाइन, वहीं 12 सितम्बर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को चलाया जाएगा।
The graded resumption of metro services would be done linewise with specific timings in three stages as follows. #MetroBackOnTrack pic.twitter.com/8QgvgTCZCj
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 2, 2020
भीड़ होने पर उतारे जा सकते हैं यात्री-
आपको बता दें कि मेट्रो के एक कोच में ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों के सफर करने की व्यवस्था की जाएगी। अगर मेट्रो के किसी भी कोच में इससे अधिक लोग पाए जाते है तो उन यात्रियों को कोच से उतारा जा सकता है। उन यात्रियों को दूसरी मेट्रो का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं मेट्रो में शारीरिक दूरी के नियम के पालन के निरीक्षण और बनाए रखने के लिए लगभग 500 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
Deepak Chahar टेस्ट COVID -19 पॉजिटिव, भाई ने जल्द ठीक होने के लिए की कामना