दिल्ली

मेट्रो के आगे कूदी महिला, सीआईएसएफ के जवानों ने बचाइए जान, देखें वीडियो

खुदकुशी के इरादे से एक महिला यात्री चलती मेट्रो के आगे कूद गई। जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने उस महिला की जान बचाई।

खुदकुशी के इरादे से एक महिला यात्री चलती मेट्रो के आगे कूद गई। जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने उस महिला की जान बचाई। ये हादसा तब हुआ जब महिला यात्री जनकपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। ऐसे में जब मेट्रो ने प्लेटफार्म में एंट्री करने लगी, वैसे ही महिला ने मेट्रो के आगे छलांग लगा ली। हालांकि, मेट्रो चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब तक मेट्रो रुकती तब तक महिला का पैर मेट्रो के नीचे आ चुका था।

मेट्रो के आगे कूदी महिला, सीआईएसएफ के जवानों ने बचाइए जान-
वहीं, स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने पटरी पर उतर मेट्रो के नीचे फंसी महिला को बाहर निकालने में जुट गया। हालांकि, पूरी सावधानी के साथ सुरक्षाकर्मियों ने घायल महिला को बाहर निकाल लिया और जल्द से जल्द घायल महिला को जनकपुरी स्थित माता चानन देवी अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का इलाज चल रहा है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी यात्री ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान देनी चाही हो। पहले भी कई लोग मेट्रो के आगे कूदकर जान दे चुके हैं।

देखें वीडियो

श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची की हत्या, बलात्कार के आरोप में पुजारी को उठा ले गई पुलिस

घायल महिला के लिए सीआईएसएफ के जवान ने उतारी कमीज-
मेट्रो की चपेट में आने से महिला घायल हो गई थी। ऐसे में जब सीआईएसएफ के जवान घायल महिला का रेस्क्यू कर रहे थे तब महिला के कपड़े शरीर से अलग हो गए थे। ऐसे में तुरंत नाबा किशोर नमक सीआईएसएफ के जवान ने तुरंत अपनी कमीज उतार घायल महिला का शरीर ढक दिया। ऐसे में सीआईएसएफ के जवान कांस्टेबल नाबा किशोर नायक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जाने सस्ते Price में धांसू Features और Specification

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2