राज्यदिल्ली

श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची की हत्या, बलात्कार के आरोप में पुजारी को उठा ले गई पुलिस

दिल्ली में एक नौ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार भी कर दिया।

दिल्ली में एक नौ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना के सामने आते ही दिल्ली पुलिस ने मामले में तीन अन्य लोगों के साथ एक पुजारी को हिरासत में लिया है। परिजनों के साथ ही स्थानीय लोग मामले में इंसाफ की मांग को लेकर इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीने का पानी भरने गई थी बच्ची-

बताया गया कि जिस बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार कर हत्या की गई वो बच्ची एक गरीब परिवार से है। बच्ची का परिवार श्मशान घाट के पास दिल्ली छावनी क्षेत्र के पुराना नंगल में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। वह कल शाम पीने का पानी लेने श्मशान घाट गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम करीब छह बजे श्मशान घाट के पुजारी राधेश्याम को जानने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने बच्ची की मां को श्मशान में बुलाया और शव दिखाया।

Lucknow Girl ने बीच सड़क कैब ड्राइवर के साथ की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा जेल में डालो इसे!

पुजारी और उसके लोगों ने बनाया दबाव-

उन लोगों ने बच्ची की मां को बताया कि कूलर का पानी पीते समय बच्ची को करंट लग गया। बच्ची की कलाई और कोहनी पर जलने के निशान थे इसके बाद पुजारी और उसके साथियों ने लड़की की मां से कहा कि वह पुलिस को सूचना न दें। मामला दर्ज करने का मतलब होगा पोस्टमॉर्टम, जहां बच्चे के अंग चोरी हो जाएंगे। बच्ची की मां पर शव का तुरंत दाह संस्कार करने का दबाव बनाने लगे।

केरल की मनासा पीवी को राहिल ने क्यों उतारा मौत के घाट, क्या है बिहार कनेक्शन

बच्ची की मां ने मचाया शोर, आई पुलिस फिर-

इस पर बच्ची की मां और उसके पिता ने शोर मचा दिया। जिसके बाद पुराने नंगल गांव के लोग श्मशान घाट पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे मामले के बारे में फोन आया। बाल यौन शोषण और अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ अपराधों के तहत बने कड़े कानूनों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल के लिए पुलिस की जांच जारी है। जांच के बाद ही पुजारी और उसके साथियों पर लगे आरोप कितने सही हैं इसका पता चल सकेगा।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button